ड्रोन की मदद से खेतों में किसान कर सकेंगे कीटनाशक का छिड़काव

जागरण संवाददाता झज्जर राजकीय बहुतकनीकी संस्थान की इलेक्ट्रानिक्स शाखा में पढ़ने वाले विद्याि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Feb 2019 01:32 AM (IST) Updated:Fri, 22 Feb 2019 01:32 AM (IST)
ड्रोन की मदद से खेतों में किसान कर सकेंगे कीटनाशक का छिड़काव
ड्रोन की मदद से खेतों में किसान कर सकेंगे कीटनाशक का छिड़काव

जागरण संवाददाता, झज्जर : राजकीय बहुतकनीकी संस्थान की इलेक्ट्रानिक्स शाखा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों ने खेतों में कीटनाशक के छिड़काव के लिए एक ड्रोन तैयार किया है। जिससे किसान खास तौर पर एक ही स्थान पर रहते हुए काम को पूरा कर सकता है। विद्यार्थियों के स्तर पर तैयार किए गए इस प्रोजेक्ट का चयन राष्ट्रीय तकनीकी प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान, कोलकाता में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए भी किया गया है। प्रोजेक्ट तैयार करने वाले विद्यार्थियों में शामिल छठे सेमेस्टर के छात्र दीपक शर्मा, भूपेन कुमार व पंकज बृहस्पतिवार को यहां प्रधानाचार्य डॉ. गीता गुलिया सहित अन्य प्राध्यापकों की शुभकामनाओं के साथ रवाना हुए। --- विभाग के अध्यक्ष उमेश सरोज ने बताया कि इन विद्यार्थियों ने विभाग की प्रयोगशाला में उपलब्ध सामग्री का इस्तेमाल करके बहुत कम कीमत में यह कीटनाशक छिड़काव में काम आने वाले ड्रोन का प्रोजेक्ट बनाया है। मूलत: इस तकनीक का प्रयोग विदेशों में किसानों द्वारा किया जाता है। उसी से प्रेरणा लेते हुए विद्यार्थियों ने यह तैयार किया है। ताकि आने वाले समय में हमारे किसान भी इस तकनीक का प्रयोग कर पाएंगे। बताया कि इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के छात्र और दूसरे महत्वपूर्ण एवं जरूरी प्रोजेक्ट भी बना रहे है। जैसे चालक रहित कार का मॉडल, घर की सारी इलेक्ट्रॉनिक्स चीजों का मोबाइल द्वारा कंट्रोल इत्यादि। सरोज के मुताबिक इस प्रकार की उपलब्धियों से विद्यार्थी का मनोबल ऊंचा उठता है। ----एक दफा में 200 एमएल कीटनाशक को लेकर करेगा छिड़काव तैयार किए गए इस प्रोजेक्ट में करीब 200 एमएल तक कीटनाशक के साथ छिड़काव किए जाने की क्षमता है। चूंकि अभी यह मॉडल प्रोजेक्ट है, इसलिए कम क्षमता के टैंक के साथ इसे तैयार किया गया है। अब आने वाले समय में विद्यार्थी इसे और अधिक क्षमता के टैंक के साथ तैयार करेंगे। रिमोट से चलने वाले इस ड्रोन से बेशक ही किसान एक ही स्थान पर बैठकर बड़े आराम से दूर अपना काम निपटा सकता है।

chat bot
आपका साथी