जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल के जयघोष से गूंजा शहर

जागरण संवाददाता, झज्जर : पालकी पर सवार होकर नगर भ्रमण को निकले गुरुग्रंथ साहिब। धन नानक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Nov 2018 06:21 PM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 11:39 PM (IST)
जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल के जयघोष से गूंजा शहर
जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल के जयघोष से गूंजा शहर

जागरण संवाददाता, झज्जर : पालकी पर सवार होकर नगर भ्रमण को निकले गुरुग्रंथ साहिब। धन नानक तेरी वड्डी कमाई.., नानक दुखिया सब संसार, नानक नाम मिले त जीवा, नानक सतगुरु वाहो-वाहो, कलतारण गुरुनानक आया, आबी बाबा नानका, सतगुरु नानक पर घटया, इक बाबा अकाल रूप मेरा साहिबा, लख खुशिया पातशाहियां, पुकार बाबा नानक नूं, नानक ¨चता मत करो, जो बोले सो निहाल-सत श्री अकाल..। इन शब्द कीर्तन से बुधवार को शहर की सड़के गुंजायमान रही। मौका रहा सिक्खों के पहले गुरु गुरुनानक देव जी के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में श्री पंचायती गुरुद्वारा कमेटी द्वारा आयोजित की गई नगर संकीर्तन भव्य शोभायात्रा का। इस मौके पर गुरुवाणी पाठ, संकीर्तन और जो बोले सो निहाल सतश्री अकाल के गगनभेदी जयघोष के बीच यह यह शोभायात्रा नगर के विभिन्न मार्गो से होकर गुजरी तो शहर का माहौल भक्तिमय हो गया। पंच प्यारों के साथ निकली यात्रा का जगह - जगह हुआ स्वागत

नगर संकीर्तन यात्रा में महिलाओं को पुरुषों के अलग-अलग जत्थे भी ढोल मजीरे के साथ गुरुवाणी का गायन करते हुए आगे बढ़ते रहे। नंगे पैर चल रहे पंज प्यारों के साथ गटके खेल रहे युवाओं की टोली से यात्रा का नजारा अलग ही बनता हुआ दिखाई दिया। बीच में फूलों एवं गुब्बारों आदि से सजाई गई श्री गुरुग्रंथ साहब की पालकी के आगे युवा और महिलाएं सड़क को साफ करने के साथ-साथ पानी का छिड़काव कर पालकी की सेवा में जुटे हुए दिखाई दिए। शोभायात्रा का शहर के विभिन्न प्रमुख चौक चौराहों पर श्रद्धालुओं द्वारा स्वागत किया गया। जिसे यात्रा में शामिल रहे लोग भी अभिभूत दिखाई दिए। कल मनाया जाएगा गुरु का प्रकाशोत्सव

समिति से जुड़ी पदाधिकारियों ने बताया कि गुरुद्वारा में 23 नवंबर को श्री गुरुनानक देव जी का प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। प्रकाश पर्व के दिन सुबह और शाम शब्द, कीर्तन-प्रवचन के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर गुरु का अटूट लंगर भी समिति की ओर से किया जा रहा है। समिति की ओर से निकाली गई यहां शोभायात्रा बेरी गेट, अंबेडकर चौक से होते हुए वाया मेन बाजार, बाबा प्रसाद गिरि मंदिर से सर्कुलर रोड से होकर वापिस पंचायती गुरुद्वारे में पहुंची। जब बीच सड़क चले भाले-तलवार, देखते रह गए लोग

एक दूसरे पर तलवार से प्रहार, ढाल से बचाव करते हुए युवा, भाले और कटार से प्रहार, झूमर और अन्य एक से बढ़कर एक करतब। यह नजारा देखने को मिला आज शहर की विभिन्न सड़कों पर निकाली गई शोभा यात्रा के दौरान। जिसकी नजर इस शोभा यात्रा पर पड़ी वह देखता ही रह गया। शहर के प्रमुख बाजारों से होकर गुजरी इस शोभायात्रा को देखने के लिए और गुरुग्रंथ साहिब के दर्शन के लिए सड़कों पर लोगों की भीड़ ने इंतजार भी किया। यह रहे मुख्य रूप से मौजूद : पालिका के पूर्व प्रधान ईश्वर शर्मा, विजय कुमार विज, राधे श्याम भाटिया, संत लाल बुद्धिराजा, प्रेम प्रकाश पोपली, गुलशन शर्मा, आप और हम संस्था के प्रधान पवन अरोड़ा, आशीष चावला, राजेश आजाद, सतपाल, नितिन गेरा, सचिन यादव, संजय पोपली, अमित बत्रा, मनोज गुर्जर, अमित सचदेवा, तुषार शर्मा, संटी उर्फ मनोज तलवार, राहुल चुघ, गो¨वद्र खत्री, विनीत उर्फ टोलू पोपली, कर्ण, रोहित बत्रा, हनी शर्मा, टीटू गिरोत्रा, रमेश केले वाले, कमल उर्फ बिट्टू गिरोत्रा, लेखराज गोस्वामी, हर्ष डोगरा, लव अरोड़ा, अर्जुन सरदार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी