17 एमएम बारिश से खेतों में राहत, आबादी क्षेत्र में आफत

17 एमएम बारिश से खेतों में राहत आबादी क्षेत्र में आफत

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Aug 2019 01:36 AM (IST) Updated:Mon, 19 Aug 2019 06:38 AM (IST)
17 एमएम बारिश से खेतों में राहत, आबादी क्षेत्र में आफत
17 एमएम बारिश से खेतों में राहत, आबादी क्षेत्र में आफत

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : बारिश की झड़ी के बीच रविवार की सुबह तक पिछले 24 घंटों में 17 एमएम मात्रा दर्ज की गई। इससे खेतों में तो राहत है, जबकि आबादी क्षेत्र में आफत खड़ी हो गई है। कई जगहों पर जलभराव और कीचड़ की स्थिति बन गई। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

इस बार भादो भी सावन सा रंग लेकर आया है। इसकी शुरूआत से ही रुक-रुककर बारिश की झड़ी लगी हुई है। रविवार की सुबह तक हुई बारिश की मात्रा कृषि विभाग की ओर से 17 मिलीमीटर दर्ज की गई। अभी और बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 19 अगस्त तक मौसम परिवर्तनशील रहेगा। बीच-बीच में बादल व हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी। किसानों को सलाह दी गई है कि वे इस मौसम में फसलों पर स्प्रे करते वक्त बदलते मौसम का ध्यान रखें। बारिश से पहले किए गए स्प्रे से कोई फायदा नहीं होगा। ----शहर में कई जगहों पर जलभराव बारिश की झड़ी से किसान खुश हैं। धान और गन्ने समेत विभिन्न फसलों को फायदा पहुंच रहा है, मगर इससे आबादी क्षेत्र में परेशानियां बनी हुई हैं। शहर के बस स्टैंड समेत कई जगहों पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है। बस स्टैंड पर तो स्टोरेज टैंक से भी पानी निकल रहा है। ऊपर से बारिश हो रही है। यह पानी परिसर में ही जमा हो रहा है। ऐसे में यात्री दिक्कतें उठा रहे हैं। यात्रियों का कहना है कि बस स्टैंड पर सफाई भी नहीं हो रही है। इसके कारण समस्या दुगुनी हो जाती है। परिसर में मिट्टी जमा है जो बरसात के बाद कीचड़ में बदल गई है। यदि सफाई हो तो कम से कम कीचड़ तो न फैले।

chat bot
आपका साथी