एमपी माजरा को बादली नगर पालिका में शामिल करने को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध

संवाद सूत्रबादली वीरवार सुबह एमपी माजरा के ग्रामीणों एकत्रित हुए। गांव को नगर पालिका में

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 06:23 AM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 06:23 AM (IST)
एमपी माजरा को बादली नगर पालिका में शामिल करने को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध
एमपी माजरा को बादली नगर पालिका में शामिल करने को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध

संवाद सूत्र,बादली : वीरवार सुबह एमपी माजरा के ग्रामीणों एकत्रित हुए। गांव को नगर पालिका में शामिल नहीं करने की मांग उठाई। ग्रामीण जगराम की अध्यक्षता में एकत्रित ग्रामीणों ने गांव एमपी माजरा को बादली नगर पालिका में शामिल करने पर विरोध जताया। उन्होंने कहा कि बादली को नगर पालिका बनाए जाने की बात शुरू होते ही ग्रामीणों ने विरोध जताना शुरू कर दिया है। वीरवार को एमपी माजरा के ग्रामीण प्यारेलाल, रिशाल, सुदेश, जयपाल, रोशनलाल, श्रीभगवान, रामवीर, प्रताप, सोनू, मनजीत, तेजपाल, पवन, संदीप, सुरेंद्र, यशविद्र, चिटू के अलावा पंचों ने विरोध जताया। साथ ही सरकार से मांग की कि उनके गांव को नगर पालिका में शामिल नहीं किया जाए। उन्होंने पंचायत पर भी आरोप लगाते हुए कहा है कि जब पंचायत द्वारा सरकार की ओर से प्रस्ताव मांगा गया तो ग्रामीणों से बगैर पूछे ही पंचायत की ओर से सहमति क्यों दी। जब मामले की ग्रामीणों को जानकारी हुई तो उन्होंने विरोध भी जताया, लेकिन जब तक नगर पालिका की सभी औपचारिकताएं पूर्ण हो चुकी थी। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा था। ग्रामीणों की मांग है कि उनके गांव को किसी भी सूरत में नगर पालिका में शामिल ना किया जाए, क्योंकि सरपंच द्वारा ही गांव में विकास कार्य की रूपरेखा बहुत अच्छे ढंग से होती है।

-गांव एमपी माजरा की सरपंच नीलम देवी ने कहा कि पहले ग्रामीणों से सलाह करके ही प्रस्ताव पास किया था। अब ग्रामीण शामिल नहीं होना चाहते तो मामले को आला अधिकारियों को संज्ञान में डाल दिया जाएगा। लोग नगर पालिका के तहत आने के बजाय पहले वाली स्थिति के पक्ष में हैं।

chat bot
आपका साथी