शहरी निकाय मंत्री कविता जैन ने झज्जर में महाराजा अग्रसेन चौक व प्रतिमा का किया अनावरण

जागरण संवाददाता, झज्जर : शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने कहा कि महापुरुषों के नाम

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Aug 2018 08:33 PM (IST) Updated:Tue, 14 Aug 2018 08:33 PM (IST)
शहरी निकाय मंत्री कविता जैन ने झज्जर में महाराजा अग्रसेन चौक व प्रतिमा का किया अनावरण
शहरी निकाय मंत्री कविता जैन ने झज्जर में महाराजा अग्रसेन चौक व प्रतिमा का किया अनावरण

जागरण संवाददाता, झज्जर : शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने कहा कि महापुरुषों के नाम स्थापित होने वाले स्मारक-प्रतिमाओं से युवा पीढ़ी को उनकी बताई शिक्षाओं पर चलने की प्रेरणा मिलती है। जैन ने मंगलवार को शहर के दिल्ली रोड पर महाराजा अग्रसेन चौक का उद्घाटन किया है। करीब साढ़े 15 लाख रुपये की लागत से तैयार हुए महाराजा अग्रसेन चौक पर महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा का अनावरण भी मुख्यातिथि ने किया। उन्होंने झज्जरवासियों को आजादी की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में बधाई देते हुए अमर शहीदों की शहादत को सलाम भी किया। उपायुक्त सोनल गोयल ने शहरी निकाय मंत्री का झज्जर पहुंचने पर स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष बिजेंद्र दलाल, नगरपालिका चेयरपर्सन कविता नंदवानी, वाइस चेयरमैन प्रवीण गर्ग, डा.किरण कलकल, उमेश नंदवानी, महेंद्र बंसल, महेंद्र गोयल चक्की वाले, प्रकाश चंद्र गर्ग, अमित ¨सघल, बृजभूषण ¨सघल, मुकेश ¨सघल, प्रमोद बंसल, पंकज गर्ग, केशव ¨सघल, ईशवंती देवी वार्ड पार्षद सहित प्रशासन की ओर से एसडीएम रोहित यादव, तहसीलदार मुख्तियार शर्मा, महिला एवं बाल विकास विभाग से जिला कार्यक्रम अधिकारी नीना खत्री सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने समाज को सकारात्मक दिशा दिखाने का काम किया और समानता का पाठ पढ़ाते हुए नई सोच के साथ आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी। आज मौजूदा सरकार महाराजा अग्रसेन के दिखाए मार्ग पर चल रही है और सबका साथ-सबका विकास कराते हुए सरकार व्यवस्था परिवर्तन का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ऐसी शख्सियत हैं जिन्होंने स्वामी विवेकानंद द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए दूसरों के लिए जीने का संकल्प लेते हुए सकारात्मक बदलाव की मिसाल पेश की है। चौक के उद्घाटन समारोह में उपायुक्त सोनल गोयल ने शहरी निकाय मंत्री कविता जैन का स्वागत करते हुए बताया कि झज्जर जिले में प्रशासन की ओर से सरकार की जनहितकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से क्रियांवित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आमजन की सोच में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए सोच पे दस्तक मुहिम भी जिले में चलाई जा रही है ताकि लोगों के सहयोग से सामाजिक कुरीतियों को दूर किया जा सके।

chat bot
आपका साथी