दो नाबालिग बेटियों ने विदेश में काम रहे पिता पर लगाया शारीरिक शोषण का आरोप

इंसानियत को शर्मसार करने का एक मामला सामने आया है। दरअसल, करीब 2

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Oct 2018 06:21 AM (IST) Updated:Tue, 09 Oct 2018 06:21 AM (IST)
दो नाबालिग बेटियों ने विदेश में काम रहे पिता पर लगाया शारीरिक शोषण का आरोप
दो नाबालिग बेटियों ने विदेश में काम रहे पिता पर लगाया शारीरिक शोषण का आरोप

जागरण संवाददाता, झज्जर : इंसानियत को शर्मसार करने का एक मामला सामने आया है। दरअसल, करीब 20 दिन पहले अपने घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई बड़ी बेटी की तलाश कराए जाने के बाबत परिवार द्वारा जिला पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिस पर पुलिस के स्तर पर की गई कार्रवाई में यह बेटी तो सकुशल बरामद हो गई। लेकिन उसने परिवार के साथ जाने और रहने से मना कर दिया। इसी दौरान यह भी सामने आया कि बड़ी ही नहीं छोटी बहन भी परिवार के साथ नहीं रहना चाहती। मामले की गंभीरता को समझते हुए केस को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

समिति के स्तर पर की गई काउंसि¨लग के बाद सामने आए तथ्य और बेटियों द्वारा जो आरोप लगाए गए वह मानवता को शर्मसार करने वाले हैं। बेटियों ने अपने ही पिता द्वारा शारीरिक शोषण किए जाने की बात कही है। बहरहाल, इन बेटियों को समिति के स्तर पर सहारा प्रदान करते हुए सुरक्षित स्थान पर भिजवाया गया है। बेटियों द्वारा दिए गए बयान से चौंकी समिति

दोनों बेटियों का आरोप है कि करीब दो से ढाई वर्ष पूर्व इनके पिता द्वारा उनका शारीरिक शोषण किया गया था। वर्तमान में पिता विदेश में रह कर कार्य कर रहा है और पिछले काफी समय से फोन पर कॉ¨लग के दौरान एवं इंटरनेट के माध्यम से भी आपत्तिजनक सामग्री परोसी गई। बताते है कि कुछ दिनों बाद आरोपित पिता का वापस आना है और प्रारंभिक रूप से ऐसा समझा जा रहा है कि इसलिए बड़ी बेटी ने यह कदम उठाया। इधर, परिवार को इस बात का पता नहीं था कि बेटियों के साथ ऐसा हो रहा है। हालांकि, इन सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच किए जाने की जरूरत है। मां के साथ जाने पर भी नहीं बनी सहमति

छोटी बेटी के साथ की गई काउंसि¨लग के दौरान जब परिवार एवं मां के साथ जाने के लिए पूछा गया तो उसने सिरे से ही नकार दिया। बड़े ही पक्के मन से छोटी बेटी ने भी बड़ी बहन के साथ रहने की इच्छा व्यक्त की है। बहरहाल, बाल कल्याण समिति ने इन बेटियों को सहारा देते हुए सुरक्षित स्थान पर भिजवाया है। ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं हो। बाल कल्याण समिति की रिपोर्ट के मुताबिक बड़ी बेटी की उम्र करीब 17 और छोटी की उम्र करीब 13 साल है। मामला गंभीर है। दोनों बेटियों ने पिता पर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है और दोनों ही परिवार के साथ रहने के लिए सहमत नहीं है। पुलिस के स्तर पर मामला दर्ज किया जा चुका है। नियमानुसार आवश्यक कदम उठाए जा रहे है।

अरूण सैनी, चेयरपर्सन

बाल कल्याण समिति

chat bot
आपका साथी