पुलिस फ्लैग डे : अमर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

पुलिस झंडा दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को शहीद पुलिसकर्मियों की याद में श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन किया। जिसमें पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 08:00 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 08:00 AM (IST)
पुलिस फ्लैग डे : अमर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
पुलिस फ्लैग डे : अमर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

जागरण संवाददाता, झज्जर : पुलिस झंडा दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को शहीद पुलिसकर्मियों की याद में श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन किया। जिसमें पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। सभा की अध्यक्षता उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय झज्जर रणबीर सिंह ने की। एसपी हिमांशु गर्ग ने शहीद पुलिस जवानों को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। डीएसपी मुख्यालय झज्जर रणबीर सिंह ने बताया कि पुलिस जवान जिन्होंने अपने कर्तव्य को निभाते हुए अपने प्राणों की आहुति दी है, उनकी याद में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिन वीर जवानों ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश सेवा की है, उनसे प्रेरणा लेकर देश व समाज सेवा करने का प्रण लिया। उन्होंने कहा कि पुलिस जवानों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता। जिला के शहीद सात पुलिसकर्मियों के स्वजनों का सम्मान किया।

एसपी हिमांशु गर्ग ने शहीदों के स्वजनों का सम्मान करते हुए उन्हें स्मृति चिह्न व शॉल भेंट की। कार्यक्रम में अमर शहीद सिपाही गांव सुर्खपुर निवासी राकेश कुमार, शहीद सिपाही गुढा निवासी माही चंद, शहीद मुख्य सिपाही गांव गोच्छी निवासी बिजेंद्र सिंह, शहीद सिपाही गांव माजरा दुबलधन निवासी महाबीर सिंह, शहीद सिपाही गांव कुंजिया निवासी संजय कुमार, गांव सराय औरंगाबाद निवासी शहीद सिपाही शेर सिंह तथा शहीद सिपाही गांव बड़वासनी जिला सोनीपत निवासी सुभाष की जिला पुलिस कार्यालय में तस्वीरें लगाकर पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया। कार्यक्रम के पश्चात एसपी हिमांशु गर्ग शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों के रूबरू हुए और कुशलक्षेम पूछा।

chat bot
आपका साथी