मोबाइल साईस वैन से विद्यार्थी सीख रहे विज्ञान की बारीकियां

जागरण संवाददाता, झज्जर : मोबाइल साईस वैन का जिला झज्जर में तीसरे चरण का दूसरा दिन उत्साह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 06:25 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 06:25 PM (IST)
मोबाइल साईस वैन से विद्यार्थी सीख रहे विज्ञान की बारीकियां
मोबाइल साईस वैन से विद्यार्थी सीख रहे विज्ञान की बारीकियां

जागरण संवाददाता, झज्जर : मोबाइल साईस वैन का जिला झज्जर में तीसरे चरण का दूसरा दिन उत्साह तथा ज्ञान से भरपूर रहा। डाइट प्राध्यापक सुदर्शन पुनिया ने बताया कि बुधवार को वैन ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय नंगला तथा राजकीय माध्यमिक विद्यालय याकूबपुर का दौरा किया। यहां संस्थान से डा. संजय प्रकाश कौशिक तथा मांगे राम चहार ने विज्ञान की कई गतिविधियां, मॉडल के माध्यम से विद्यार्थियों को समझायी, जिन्हें विद्यार्थियों ने बहुत उत्साह से और ध्यान से सुना और सीखा। विज्ञान वैन के इस भ्रमण से विद्यार्थियों को साईस की जटिल विषय वस्तु को समझने में आसानी हुई। इस भ्रमण का दोनों स्कूल के 110 विद्यार्थियों ने फायदा उठाया। इसके बाद वैन माछरौली क्षेत्र के स्कूलों में विद्यार्थियों को बारीकियां समझाने का कार्य करेगी। यहां संस्था के प्राचार्य दिलजीत ¨सह तोमर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सभी को प्रेरित करते हुए कहा कि ये वैन जिले के विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रूचि जागृत करने में सक्षम होगी और विषय को आसान भी बनाएगी ।

chat bot
आपका साथी