पावर हाउस में खराबी से 24 घंटे में दूसरी बार सिस्टम ठप, रात को सड़कों पर उतरे लोग

क्षेत्र में 24 घंटे के अंदर ही दूसरी बार बिजली संकट खड़ा हुआ। 132केवी पावर हाउस में खराबी से सप्लाई ठप हो गई। ऐसे में मंगलवार की रात भी बिना बिजली कटी। हालात ऐसे बने कि आधी रात को ही बिजली निगम कार्यालय के पास लोगों ने प्रदर्शन किया तो दूसरी तरफ नाहरा-नाहरी मार्ग पर सड़क जाम की कोशिश की। पूरी रात निगम का अमला जुटा रहा। सुबह सात बजे तक खराबी दूर हो पाई। उसके बाद बिजली सुचारु हुई। सोमवार की रात को तो दो बड़ी लाइनों के तार टूटने के कारण संकट था ही लेकिन मंगलवार की

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Jul 2020 07:38 AM (IST) Updated:Thu, 30 Jul 2020 07:38 AM (IST)
पावर हाउस में खराबी से 24 घंटे में दूसरी बार सिस्टम ठप, रात को सड़कों पर उतरे लोग
पावर हाउस में खराबी से 24 घंटे में दूसरी बार सिस्टम ठप, रात को सड़कों पर उतरे लोग

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : क्षेत्र में 24 घंटे के अंदर ही दूसरी बार बिजली संकट खड़ा हुआ। 132 केवी पावर हाउस में खराबी से बिजली सप्लाई ठप हो गई। ऐसे में मंगलवार की रात भी बिना बिजली कटी। हालात ऐसे बने कि आधी रात को ही बिजली निगम कार्यालय के पास लोगों ने प्रदर्शन किया तो दूसरी तरफ नाहरा-नाहरी मार्ग पर सड़क जाम करने की कोशिश की। पूरी रात निगम का अमला जुटा रहा। सुबह सात बजे तक खराबी दूर हो पाई। उसके बाद बिजली सप्लाई सुचारु हुई। सोमवार की रात को तो दो बड़ी लाइनों के तार टूटने के कारण संकट था ही, लेकिन मंगलवार की रात को लोगों का धैर्य भी जवाब दे गया। 132 केवी पावर हाउस में शाम को ही खराबी आने लगी थी। ऐसे में सिस्टम ओवरलोड होने के बाद एक साथ पूरे इलाके में सप्लाई के बजाय कुछ-कुछ हिस्सों में बिजली दी गई। इससे शहर व गावों में दो से तीन घंटे के कट लगते रहे। आधी रात तक तो यह सिलसिला चला, मगर उसके बाद तो खराबी बढ़ी और सिस्टम पूरी तरह ठप हो गया। इससे शहर के बड़े हिस्से में बिजली सप्लाई ठप हो गई। परेशान लोग कहीं सड़क पर उतरे, कहीं प्रदर्शन

उमस भरी गर्मी के बीच लगातार दूसरी रात को बिजली न मिलने से लोग परेशान हो उठे। लाइनपार क्षेत्र में तो लोग घरों से निकल आए और नाहरा-नाहरी रोड पर जाम लगाने का प्रयास किया। इसके बाद पुलिस पहुंची। लोगों को समझाया। इसके बाद वे वापस चले गए। दूसरी तरफ नई बस्ती के लोग निगम कार्यालय के पास पहुंच गए और प्रदर्शन किया। सोशल मीडिया पर भी दिखी परेशानी

मंगलवार की देर शाम ही विभिन्न हिस्सों में बिजली कट लगने शुरू हो गए थे। उस समय तक खराबी की शुरुआत थी। इसको लेकर सोशल मीडिया पर लोग जानकारी साझा करने लगे थे। वजह यह थी कि 12 घंटों से ज्यादा समय के बाद तो मंगलवार को दिन में सप्लाई सुचारु हुई थी और उसके कुछ घंटों बाद ही फिर नया संकट खड़ा हो गया था। ऐसे में लोग अपनी-अपनी कालोनियों में बिजली गुल होने की जानकारी साझा करते रहे। निगम को फोन भी किए, मगर संतोषजनक जवाब नहीं मिले। रोहतक से आई टीम ने दूर की खराबी

132केवी पावर हाउस में खराबी का पता लगने के बाद रोहतक से टीम यहां पहुंची। रात भर इस पर काम चला। उसके बाद यह खराबी दूर हुई और इलाके में सप्लाई सुचारु हो पाई। बता दें कि गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली की डिमांड भी बढ़ जाती है। इससे सिस्टम ओवर लोड हो जाता है। पिछले 24 घंटों में दो बार तकनीकी खराबी से लोगों को परेशान होना पड़ा है। रात भर डटे रहे एसडीओ, सुबह जेई संभालते रहे कार्य

पिछले 24 घंटों में दो बार बिजली सिस्टम ठप हुआ। मंगलवार की रात 132केवी पावर हाउस में खराबी के कारण रात भर काम चला तो शहरी क्षेत्र के दोनों सब डिविजन के एसडीओ वहीं पर डटे रहे। सुबह जेई ही काम संभालते रहे। दोनों एसडीओ के फोन जेई ही रिसीव कर रहे थे।

chat bot
आपका साथी