गंदे पानी की निकासी नहीं होने से लोहट में ग्रामीण परेशान, शिकायत के बावजूद नहीं हो रहा समाधान

संवाद सूत्र बादली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव लोहट में गंदे पानी की निकासी नहीं होने से

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 05:36 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 05:36 PM (IST)
गंदे पानी की निकासी नहीं होने से लोहट में ग्रामीण परेशान, शिकायत के बावजूद नहीं हो रहा समाधान
गंदे पानी की निकासी नहीं होने से लोहट में ग्रामीण परेशान, शिकायत के बावजूद नहीं हो रहा समाधान

संवाद सूत्र, बादली : क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव लोहट में गंदे पानी की निकासी नहीं होने से ग्रामीण परेशान है। बार बार ग्रामीण अपने स्तर पर विभागीय अधिकारियों सहित कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ के समक्ष भी अपनी समस्या का उल्लेख कर चुके हैं। लेकिन अभी तक कोई स्थाई समाधान नहीं निकल पा रहा है। जिससे ग्रामीणों में व्यवस्था को लेकर खासा रोष बना हुआ है। इधर, ग्रामीण महिला कैलाश, मुकेश, कांता, चंद्रकला, उषा, कविता, अनिता, निशा, ममता, नीलम, चरण ¨सह, नरेश, वीरेन्द्र, दिलबाग, गुलशन, साहिल, हरीश ने बताया कि गांव की फिरनी पर स्थित पंचायत भवन व आंगनवाड़ी के पास गंदे पानी का जमाव होने के कारण ग्रामीणों में सरकार तथा विभाग के प्रति रोष बना हुआ है। फिरनी की गली में से निकलने वाले राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि गंदे पानी में से जोरदार बदबू आती है। गांव में भी अनेक प्रकार की बीमारियां फैलने का अंदेशा बना हुआ है। पानी निकासी की मांग को लेकर ग्रामीणों का एक प्रतिनिधि मंडल कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ से गुहार लगा चुका है, मगर समस्या वैसे ही बनी हुई है। ग्रामीणों ने रोष जताते हुए कहा कि अगर प्रशासन की ओर से शीघ्र ही कार्यवाही अमल में नहीं लाई गइ्र तो मजबूरन उन्हें ठोस कदम उठाना पड़ेगा। ---सरपंच उर्मिला का कहना है कि पंचायत की ओर से विभाग को एस्टीमेट बनाकर प्रपोजल भेजा गया है। उम्मीद है कि जल्द ही प्रपोजल पास हो जाएगा। जिसके बाद ग्रामीणों के समक्ष आ रही इस समस्या का समाधान भी हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी