अनशन पर बैठे दूसरे विद्यार्थी की भी बिगड़ी तबीयत, दिन भर चलता रहा समर्थन देने का दौर

जागरण संवाददाता झज्जर आमरण अनशन पर बैठे दूसरे विद्यार्थी की तबीयत बिगड़ने के बाद उसे ि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Sep 2019 12:02 AM (IST) Updated:Sat, 07 Sep 2019 06:50 AM (IST)
अनशन पर बैठे दूसरे विद्यार्थी की भी बिगड़ी तबीयत, दिन भर चलता रहा समर्थन देने का दौर
अनशन पर बैठे दूसरे विद्यार्थी की भी बिगड़ी तबीयत, दिन भर चलता रहा समर्थन देने का दौर

जागरण संवाददाता, झज्जर : आमरण अनशन पर बैठे दूसरे विद्यार्थी की तबीयत बिगड़ने के बाद उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पहले से अस्पताल में उपचाराधीन छात्रा के हालात अभी स्थिर है। इधर, सीमित संख्या में छात्रों द्वारा शुरू किया गया धरना अब आंदोलन का रूप लेने लगा है। सोमवार से धरने पर बैठे विद्यार्थियों के समर्थन में आने वाले लोगों की संख्या भी अब बढ़ रही है। शुक्रवार को दिन भर यहां समर्थन देने वालों का दौर जारी रहा। जिला बार एसोसिएशन, कर्मचारी संघ, आशा वर्कर, छात्र संघ आदि के प्रतिनिधियों ने यहां पहुंचते हुए अपनी बात रखी और कहा कि वे उनके साथ है। दिन के समय में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा. रघुबीर सिंह कादियान, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक धनखड़ सहित अन्य ने भी धरने पर पहुंचकर उनकी बात सुनी है। विधायक कादियान ने कहा कि बच्चों की मांग के लिए सरकार को बेशक ही जल्द कदम उठाना चाहिए। सरकार की नीतियों के कारण स्थिति ऐसी बन गई है भावी चिकित्सकों को इस तरह से अपने करियर की शुरूआत करनी पड़ रही है। :::शाम के समय में कैंडल मार्च और पुतला आदि फूंकते हुए अपना विरोध जता रहे विद्यार्थियों ने आमजन का समर्थन जुटाने के लिए दिन में हस्ताक्षर अभियान भी चलाया। इधर, विद्यार्थी मौजूदा समय में अपनी मांगों से पीछे हटने को तैयार नहीं है। कहना है कि उनके करियर को जानबूझकर सरकार की गलत नीति के कारण खराब किया गया है। वे किसी भी कीमत पर अपनी मांग के पूरा होने तक पीछे हटने को तैयार नहंी है। विद्यार्थियों द्वारा दिए जा रहे धरने में अभिभावक भी पहुंच रहे हैं। जिन्होंने चिता व्यक्त करते हुए कहा कि बड़ी उम्मीद के साथ उन्होंने सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान में बच्चों का प्रवेश दिलाया था, आज जब दिक्कत आ रही है तो सरकार किसी भी जगह पर दिख नहीं रही। जो कि उचित नहीं है। अभिभावकों ने यहां सरकार एवं प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि उनके बच्चों के साथ न्याय किया जाए।

chat bot
आपका साथी