धुंध में खड़े ट्रक से टकराई कार, एक की मौत, दो घायल

जागरण संवाददाता, झज्जर : शुक्रवार देर शाम को घनी धुंध के कारण झाड़ली-झज्जर मार्ग पर ग

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Feb 2019 06:26 PM (IST) Updated:Sat, 02 Feb 2019 06:26 PM (IST)
धुंध में खड़े ट्रक से टकराई कार, एक की मौत, दो घायल
धुंध में खड़े ट्रक से टकराई कार, एक की मौत, दो घायल

जागरण संवाददाता, झज्जर : शुक्रवार देर शाम को घनी धुंध के कारण झाड़ली-झज्जर मार्ग पर गांव सासरौली के नजदीक खड़े ट्रक से कार जा टकराई। इस हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। इस हादसे के कारण शनिवार सुबह तक सड़क पर जाम जैसे हालात बने रहे। वहीं सासरौली- नौगांव मार्ग पर दो ट्रकों की आपस में भिड़ंत हो गई। हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। सड़क दुर्घटना नंबर एक

जानकारी के अनुसार संदीप पुत्र ओमप्रकाश, संदीप पुत्र भगवान ¨सह निवासी झाड़ली और रोहित देर रात अपनी कार में सवार होकर झज्जर की काम के लिए आ रहे थे। इसी दौरान जब उनकी गाड़ी गांव सासरौली चौक के नजदीक पहुंची तभी घनी धुंध के चलते सड़क किनारे खड़ा ट्रक उन्हें दिखाई नहीं दिया और कार पीछे से ट्रक में जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और गाड़ी में सवार तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में परिजनों द्वारा घायलों को उपचार के लिए झज्जर के निजी अस्पताल लाया गया। जहां संदीप पुत्र ओमप्रकाश को चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। जबकि संदीप पुत्र भगवान ¨सह और रोहित की गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआइ रोहतक रैफर कर दिया गया।

जांच अधिकारी जगबीर ने बताया कि मृतक के भाई विकास की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस द्वारा नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। सड़क दुर्घटना नंबर दो

शुक्रवार देर रात सासरौली- नौगांवा गांव के बीच दो ट्रकों की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिसके चलते दोनों ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत यह रही कि दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। सड़क के बीचों- बीच हुई दुर्घटना के कारण जाम की स्थिति बन गई और सैकड़ों गाड़ियां जाम में फंस गई। सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लग गई। ¨सगल मार्ग होने के कारण रात भर सड़कों पर वाहन रेंगते रहे।

शनिवार सुबह पुलिस की ओर से क्रेन के माध्यम से गाड़ियां सड़क के एक तरफ हटवाने के बाद यातायात सुचारू हो पाया।

chat bot
आपका साथी