नुक्कड़ नाटिका में ऑनेस्ट हाउस ने पाया पहला स्थान

जागरण संवाददाता, झज्जर : खातीवास स्थित संस्कारम पब्लिक स्कूल में मंगलवार को अंतर-सदनीय नुक्कड़

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 05:46 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 05:46 PM (IST)
नुक्कड़ नाटिका में ऑनेस्ट हाउस ने पाया पहला स्थान
नुक्कड़ नाटिका में ऑनेस्ट हाउस ने पाया पहला स्थान

जागरण संवाददाता, झज्जर : खातीवास स्थित संस्कारम पब्लिक स्कूल में मंगलवार को अंतर-सदनीय नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। बच्चों ने बेटी बचाओ बेटी पढाओ, नारी सशक्तिकरण, पौधरोपण सहित कई संदेश प्रसारित किए। संस्कारम के चेयरमैन महीपाल ने बताया कि ऑनेस्ट रेस्पेक्ट, ट्रस्ट एवं करेज हाउस के कुल 180 विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में हिस्सा लिया तथा ऑनेस्ट हाउस ने नारी सशक्तिकरण, बेटी बचाओ एवं बेटी पढ़ाओ तथा नारी को समाज का मजबूत आधार स्तंभ प्रकट किया। वहीं रेस्पेक्ट हाउस ने एक सैनिक की कहानी के माध्यम से शहीदों के बलिदान देश के प्रति समर्पण एवं त्याग की भावना को प्रकट किया। वहीं ट्रस्ट हाउस ने सड़क के नियमों की पालना एवं सड़क सुरक्षा के नियमों की पालना करने का संदेश प्रसारित किया तथा करेज हाउस ने जल संरक्षण एवं पौधरोपण कर धरती माता को बचाने का संदेश किया। इस प्रतियोगिता में ऑनेस्ट हाउस प्रथम, रेस्पेक्ट हाउस द्वितीय एवं ट्रस्ट हाउस तृतीय रहा। चेयरमैन महीपाल ने समस्त प्रतियोगीयों की प्रशंसा करते हुए बच्चों के क्रियात्मकता, रचनात्मकता एवं प्रस्तुतीकरण को सराहा।

chat bot
आपका साथी