कुलाना की राजकीय प्राथमिक पाठशाला का भवन खस्ताहाल

संवाद सूत्र, माछरौली : गांव कुलाना स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला अपनी खस्ताहाल में है। भवन जर्ज

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Sep 2018 09:31 PM (IST) Updated:Thu, 06 Sep 2018 09:31 PM (IST)
कुलाना की राजकीय प्राथमिक पाठशाला का भवन खस्ताहाल
कुलाना की राजकीय प्राथमिक पाठशाला का भवन खस्ताहाल

संवाद सूत्र, माछरौली : गांव कुलाना स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला अपनी खस्ताहाल में है। भवन जर्जर हो चुका है और पीने के पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं भी नहीं है। जिसके चलते जहां विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित हो रही है, वहीं अभिभावकों को भी ¨चता लगी रहती है कि कभी कोई दुघर्टना न घटित हो जाए। बता दे कि प्राथमिक पाठशाला कुलाना में मात्र दो कमरे और दो ही अध्यापक है। पाठशाला में विद्यार्थियों की संख्या भी कुल 35 ही है। फिर भी उन्हें मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही है। जोकि ¨चता का विषय है। अध्यापक संजीव ने बताया कि पाठशाला में पीने के पानी की व्यवस्था भी वे स्वयं अपनी जेब से खर्च कर करते है। वहीं पानी निकासी की भी कोई व्यवस्था नहीं है। बरसात के दिनों में समस्या और अधिक बढ़ जाती है। जहां कमरों के छत टपकने लगती है, वहीं स्कूल परिसर और उसके बाहर भी जलभराव रहता है। बीते दिनों हुई बरसात के कारण स्कूल के बाहर तालाब जैसे हालात बने गए और छुट्टी के दौरान घर जाते समय कई बच्चे भी पानी में गिर गए।जिसके चलते उनकी किताबें भी खराब हो गई। गनीमत रही कि बच्चों कोई चोट नहीं लगी। स्कूल में विद्यार्थियों की संख्या नहीं बढ़ने का भी एक यह अह्म कारण है। उन्होंने यह भी बताया कि रात के समय बरसात होने से ज्यादा परेशानी होती है क्योंकि छत टपकने के कारण कमरों में रखा सामान भी खराब हो जाता है। इस संदर्भ में विद्यार्थियों और ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से जल्द समस्या का समाधान करने की गुहार लगाई है।

chat bot
आपका साथी