नियमों को ताक पर रखकर शहर में घूमने वाले वाहन चालकों पर सख्ती

नियमों का उल्लंघन करते हुए शहर में घूमने वाले वाहन चालकों पर पुलिस सख्ती कर रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Jun 2021 07:45 AM (IST) Updated:Thu, 03 Jun 2021 07:45 AM (IST)
नियमों को ताक पर रखकर शहर में घूमने वाले वाहन चालकों पर सख्ती
नियमों को ताक पर रखकर शहर में घूमने वाले वाहन चालकों पर सख्ती

जागरण संवाददाता,झज्जर : नियमों का उल्लंघन करते हुए शहर में घूमने वाले वाहन चालकों पर पुलिस सख्ती कर रही है। इसके लिए यातायात पुलिस की विभिन्न टीमें शहर के चौक-चौराहों पर तैनात रहती हैं। इस दौरान वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों से बाहर घूमने के कारणों के बारे में पूछताछ की जाती है। साथ ही वाहनों के दस्तावेजों की जांच भी की जा रही है। कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार ने सभी लोगों को घरों में सुरक्षित रहने के लिए कहा है। बिना किसी जरूरी कार्य के बाहर ना घूमें और कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहें। इसके लिए पुलिस भी नियमों का पालन करवाने के लिए प्रयास कर रही है। जिसके तहत पुलिस की टीमें बिना मास्क व बिना किसी जरूरी कार्य के घर से बाहर निकलने वालों पर सख्ती कर रही है। इसके लिए शहर के चौक-चौराहों पर तैनात पुलिस वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों की जांच करती है। इस दौरान ना केवल वाहन चालकों के दस्तावेजों की जांच करती है, बल्कि यह भी देखती है कि वाहन चालक मास्क लगाए हुए हैं, या नहीं। साथ ही घर से बाहर आने का कारण क्या है। अगर वाहन चालक बिना मास्क लगाए हुए हो या फिर बिना किसी जरूरी काम के बाहर घूम रहे हों तो उनके चालान भी काटे जा रहे हैं। साथ ही वाहन चालकों को मास्क पहनने, बिना जरूरी कार्य के घर से बाहर ना निकलने के लिए जागरूक करती है। ताकि सभी लोग कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहें।

गाड़ी छीनने के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ :

पुलिस की एक टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को गाड़ी छीनने के मामले में गिरफ्तार किया गया। सेक्टर-छह थाना प्रभारी जयभगवान ने बताया कि संजय निवासी ओमेक्स सिटी बहादुरगढ़ की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। एसपी राजेश दुग्गल के निर्देशानुसार सेक्टर 16 एवं 17 पुलिस चौकी में तैनात सहायक उपनिरीक्षक मुकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए वांछित आरोपी को थाना के एरिया से काबू किया गया। उसकी पहचान आशीष निवासी आसौदा के तौर पर की गई। आरोपित ने प्राथमिक पूछताछ में गाड़ी छीनने की वारदात का खुलासा किया। उसे अदालत में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी