शक्ति रूपेण संस्थिता : रायपुर का माता भीमेश्वरी देवी मंदिर है लोगों की आस्था का केंद्र

नवरात्रों में तो माता की पूजा पर लोग विशेष ध्यान देते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Oct 2021 07:40 PM (IST) Updated:Thu, 14 Oct 2021 07:40 PM (IST)
शक्ति रूपेण संस्थिता : रायपुर का माता भीमेश्वरी देवी मंदिर है लोगों की आस्था का केंद्र
शक्ति रूपेण संस्थिता : रायपुर का माता भीमेश्वरी देवी मंदिर है लोगों की आस्था का केंद्र

संवाद सूत्र, माछरोली :

गांव रायपुर स्थित माता भीमेश्वरी देवी मंदिर लोगों की आस्था का केंद्र बना हुआ हैं। जहां पर लोग पूजा पाठ के लिए पहुंचते हैं। नवरात्रों में तो माता की पूजा पर लोग विशेष ध्यान देते हैं। नवरात्रों के दिनों में हर कोई माता रानी की पूजा करके मन्नत मांगते हैं। मंदिर के प्रति गांव के लोग भी विशेष आस्था रखते हैं। जिसके कारण यहां पर हर साल करीब चार-पांच भंडारों का भी आयोजन किया जाता है। जिसमें ग्रामीण बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। इतिहास

गांव रायपुर स्थित माता भीमेश्वरी देवी मंदिर के सेवक विजय कुमार ने बताया कि वर्ष 1992 में बाबा बुद्धगिरी महाराज ने यहां पर तपस्या की थी। तपस्या के बाद उन्होंने यहां देवी के मंदिर का निर्माण करवाने की बात ग्रामीणों से कही। बुद्धगिरी महाराज ने यहां एक हैंडपंप लगवाया था, जिस हैंडपंप में मीठा और शीतल पानी निकला। जबकि मंदिर के आसपास पूरे गांव में इतना मीठा पानी नहीं है। जिसके बाद ग्रामीणों ने यहां पर वर्ष 1993 में मंदिर की नींव रखी और मंदिर का निर्माण कार्य 1995 में पूरा हुआ। यहां पर माता रानी की मूर्ति स्थापित की गई। ऐसे पहुंचे मंदिर

गांव रायपुर स्थित माता भीमेश्वरी देवी मंदिर झज्जर-रेवाड़ी मार्ग पर ही है। अगर किसी को झज्जर से मंदिर जाना है तो रेवाड़ी रोड पर करीब 9 किलोमीटर चलने के बाद गांव रायपुर आएगा। गांव में ही मुख्य मार्ग पर मंदिर है। वहीं किसी को रेवाड़ी से आना है तो माछरोली होते हुए गांव रायपुर पहुंचना होगा। किसी को रेल के माध्यम से पहुंचना है तो पहले माछरोली या झज्जर पहुंचना होगा। इसके बाद रायपुर स्थित माता भीमेश्वरी देवी मंदिर में। -माता भीमेश्वरी देवी मंदिर मंदिर के प्रति लोगों की काफी आस्था है। गांव के लोग पूजा पाठ के लिए मंदिर में पहुंचते हैं। लोग माता की अराधना करते हुए मन्नतें मांगते हैं। माता रानी भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं।

चिमनगिरी महाराज, पुजारी, माता भीमेश्वरी देवी मंदिर, रायपुर।

chat bot
आपका साथी