छोटूराम नगर में चार घंटे तक 10 एकड़ में बनी सात अवैध कालोनियों में की तोड़फोड़, 10 मकान, तीन कार्यालय व 100 डीपीसी ढहाई

जागरण संवाददाता बहादुरगढ़ शहर के चारों तरफ काटी जा रही अवैध कालोनियों के खिलाफ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Jan 2022 12:37 AM (IST) Updated:Fri, 21 Jan 2022 12:37 AM (IST)
छोटूराम नगर में चार घंटे तक 10 एकड़ में बनी सात अवैध कालोनियों में की तोड़फोड़, 10 मकान, तीन कार्यालय व 100 डीपीसी ढहाई
छोटूराम नगर में चार घंटे तक 10 एकड़ में बनी सात अवैध कालोनियों में की तोड़फोड़, 10 मकान, तीन कार्यालय व 100 डीपीसी ढहाई

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : शहर के चारों तरफ काटी जा रही अवैध कालोनियों के खिलाफ जिला नगर योजनाकार के बाद अब नगर परिषद ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है। नगर परिषद ने वीरवार दोपहर बाद छोटूराम नगर में करीब 10 एकड़ क्षेत्र में काटी जा रही सात अवैध कालोनियों में तोड़फोड़ कार्रवाई की है। दोपहर बाद एक बजे से लेकर शाम पांच बजे तक करीब चार घंटे तक चली कार्रवाई में नप ने जेसीबी की मदद से 10 मकान, तीन कार्यालय व 100 डीपीसी तोड़ी हैं। नप की इस कार्रवाई का लोगों ने विरोध भी किया लेकिन भारी पुलिस बल व नप की टीम के आगे उनका विरोध काम नहीं आ सका। टीम ने अपनी कार्रवाई पूरी करके ही वापस लौटी।

एसडीएम के निर्देश पर नप के कार्यकारी अधिकारी संजय रोहिल्ला व एमई अमन राठी के नेतृत्व में बीआई प्रवीण छिकारा, सफाई निरीक्षक सुनील हुड्डा, जेई राजकुमार, जेई रोहित व जेई प्रदीप की टीम ने वीरवार दोपहर बाद एक बजे छोटूराम नगर में बनी अवैध कालोनियों में तोड़फोड़ शुरू की थी। एमई अमन राठी ने बताया कि टीम ने एक-एक कर यहां बनी सात अवैध कालोनियों में तोड़फोड़ की। जेसीबी की मदद से इन कालोनियों में निर्माणाधीन 10 मकान, तीन कार्यालय व 100 डीपीसी तोड़ दी। गौरतलब है कि बुधवार को डीटीपी की टीम ने बादली रोड व सराय रोड से झज्जर रोड के बीच करीब 11 एकड़ में काटी जा रही दो अवैध कालोनियों में तोड़फोड़ की थी। अब इसके बाद नप ने भी कई सालों बाद बड़ी कार्रवाई की है। छोटूराम नगर में 10 एकड़ में बनी सात कालोनियों में तोड़फोड़ की गई है। यहांपर 10 मकान, तीन कार्यालय व 100 डीपीसी तोड़ी हैं। भविष्य में भी अवैध कालोनियों पर कार्रवाई की जाएगी।

----संजय रोहिल्ला, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद, बहादुरगढ़। अवैध कालोनियां व अवैध निर्माण अब बिल्कुल भी सहन नहीं किए जाएंगे। शहर में कई जगह अवैध कालोनियां काटी जा रही हैं। सभी जगह सर्वे करके कार्रवाई की जाएगी।

----भूपेंद्र सिंह, एसडीएम, बहादुरगढ़।

chat bot
आपका साथी