सभी योजनाओं को तय समय में पूरा करें अधिकारी : त्रिलोकचंद

संवाद सूत्र, बादली : शनिवार को प्रदेश सरकार की घोषणाओं को अमलीजामा पहनाने और विकास

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Sep 2018 11:22 PM (IST) Updated:Sat, 08 Sep 2018 11:22 PM (IST)
सभी योजनाओं को तय समय में पूरा करें अधिकारी : त्रिलोकचंद
सभी योजनाओं को तय समय में पूरा करें अधिकारी : त्रिलोकचंद

संवाद सूत्र, बादली :

शनिवार को प्रदेश सरकार की घोषणाओं को अमलीजामा पहनाने और विकास कार्यों की समीक्षा को लेकर उपमंडल अधिकारी त्रिलोकचंद ने अधिकारियों की बैठक लेते हुए दिशा निर्देश दिए। बैठक में मुख्य रूप से पब्लिक टॉयलेट, कूड़ा डालने के क्षेत्र, व्यायामशाला, ग्रीन पार्क, चिल्ड्रन प्ले ग्राउंड, पार्क स्टेडियम, यूथ क्लब, कृषि संबंधी सहित बैंकों से संबंधित सरकार की घोषणाओं पर चर्चा की गई। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि जल्द से जल्द सभी घोषणाओं पर काम पूरा किया जाए। किसी भी कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में बैकों से संबंधित स्टेंड अप इंडिया और ऋण संबंधी कार्यों में देरी के लिए अधिकारियों से डिटेल पूर्वक जानकारी मांगी गई है। जबकि किसानों को ड्रिप योजना उपलब्ध करवाने के लिए कृषि अधिकारियों को निर्देश दिए गए है। यहां किसानों को मत्स्य पालन के लिए जागरूक किया गया। बैठक के बाद एसडीएम त्रिलोकचंद ने जरदकपुर गांव स्थित कूड़ा घर और गुभाना माजरी गांव की व्यायामशालाओं का दौरा भी किया। यहां मुख्य रूप से पंचायत विभाग से युनुस खान, नायब तहसीलदार अजय मलिक, कृषि विभाग के एसडीओ सुनील कौशिक, प्रदूषण बोर्ड से अजय मलिक, कृषि अधिकारी प्रदीप राठी, मत्स्य विभाग से मंजू शर्मा सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी