सेव एनवायरमेंट-सेव लाइफ अभियान 20 से

जागरण संवाददाता, झज्जर : हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर से जिला में पर्यावरण्

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Sep 2018 11:53 PM (IST) Updated:Mon, 17 Sep 2018 11:53 PM (IST)
सेव एनवायरमेंट-सेव लाइफ अभियान 20 से
सेव एनवायरमेंट-सेव लाइफ अभियान 20 से

जागरण संवाददाता, झज्जर : हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर से जिला में पर्यावरण संरक्षण के प्रति चेतना जागृत करने के लिए 20 से 26 सितंबर तक सेव एनवायरमेंट-सेव लाइफ अभियान चलाया जाएगा।

जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम राजेश कुमार यादव ने बताया कि अभियान में वन विभाग के अधिकारी तथा विधिक सेवाएं प्राधिकरण से जुड़े हुए पैनल अधिवक्ता, सामाजिक कार्यकर्ता तथा पैरा लीगल वालंटियर जिला को स्वच्छ व हरित बनाने के लिए शामिल होंगे। प्राधिकरण के सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में अभियान की शुरुआत 20 सितंबर को होगी। अभियान के दौरान पर्यावरण संरक्षण तथा स्वच्छता से संबंधित पांच विषय शामिल किए गए है। पहला विषय अपने आस-पास के परिवेश को हरित व स्वच्छ बनाने में जनभागीदारी, दूसरा कूड़ा-कर्कट निष्पादन के प्रति मानसिकता में बदलाव लाना, तीसरा पर्यावरण प्रदूषण से होने वाले नुकसान के प्रति समाज को संवेदनशील बनाना, चौथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति मौलिक कर्तव्यों के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करना तथा पांचवा तथा अंतिम विषय अपनी धरा को सुंदर, स्वच्छ व हरित बनाने के कार्य में प्रत्येक नागरिक की भूमिका तय करना शामिल है। टीम-ए का यह रहेगा शेड्यूल इसके लिए दो टीम बनाकर शेड्यूल जारी किया गया है। टीम ए में सामाजिक कार्यकर्ता सतेंद्र दहिया तथा वन विभाग के अधिकारी पैनल अधिवक्ताओं के साथ लोगों को जागरूक करेंगे। पहले दिन अभियान की शुरुआत पीडीएम यूनिवर्सिटी बहादुरगढ़ में होगी। यहां पर पैनल अधिवक्ता राजेश राव व पीएलवी शिवधन होंगे। वहीं 21 सितंबर को बीएलएस यूनिवर्सिटी में पैनल अधिवक्ता पंकज शर्मा, पीएलवी मनवीर, 22 सितंबर को गांव मुनीमपुर में पैनल अधिवक्ता सुनीता राठी व पीएलवी सरोज, 23 सितंबर को गांव सिवाना में पैनल अधिवक्ता राकेश पूनिया व पीएलवी अशोक पूनिया, 24 सितंबर को जगननाथ यूनिवर्सिटी में मंजीत दलाल पैनल अधिवक्ता व प्रकाश चंद्र पीएलवी, 25 सितंबर को गांव खेड़ी होशदारपुर में पैनल अधिवक्ता प्रवीन कादियान पैनल अधिवक्ता व कर्मजीत पीएलवी, 26 सितंबर को महिला कॉलेज बहादुरगढ़ में पैनल अधिवक्ता ज्योति कौशिक व पीएलवी पन्ने लाल होंगे। टीम-बी में वन व शिक्षा विभाग के अधिकारी भी होंगे शामिल

टीम-बी के शेड्यूल की जानकारी देते हुए सीजेएम ने बताया कि इसमें पैनल अधिवक्ताओं के साथ वन व शिक्षा विभाग के अधिकारी भी शामिल होंगे। यह टीम 20 सितंबर को राकवमावि झज्जर से अपना कार्यक्रम आरंभ करेगी। पहले दिन गौतम पैनल अधिवक्ता व ओमप्रकाश पीएलवी, 21 सितंबर को राकवमावि सिलानी में रामबीर कादियान पैनल अधिवक्ता व गजराज पीएलवी, 22 सितंबर को गांव कबलाना में पैनल अधिवक्ता माया नेहरा व îनीता पीएलवी, 23 सितंबर को गांव डीघल में पैनल अधिवक्ता सोमबीर यादव व पीएलवी प्रेमवती, 24 सितंबर को रावमावि सोलधा में पैनल अधिवक्ता सुकेश कुमार व सत्यवीर पीएलवी, 25 सितंबर को रावमावि तलाव में पैनल अधिवक्ता राहुल सोनी व पीएलवी अमला तथा 26 सितंबर को रावमावि खातीवास में पैनल अधिवक्ता नवनीता व विक्रम पीएलवी शिक्षा व वन विभाग के अधिकारियों के साथ अभियान की जानकारी देंगे।

chat bot
आपका साथी