संस्कारम ने होनहारों का परिवार सहित किया सम्मान

संस्कारम ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन महिपाल ने बताया कि जितेंद्र ने 720 में से 654 अंक प्राप्त कर मेडिकल प्रवेश परीक्षा में कैटेगरी ऑल इंडिया 46वीं रैंक प्राप्त की है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 08:00 AM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 08:00 AM (IST)
संस्कारम ने होनहारों का परिवार सहित किया सम्मान
संस्कारम ने होनहारों का परिवार सहित किया सम्मान

जागरण संवाददाता, झज्जर : संस्कारम ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन महिपाल ने बताया कि जितेंद्र ने 720 में से 654 अंक प्राप्त कर मेडिकल प्रवेश परीक्षा में कैटेगरी ऑल इंडिया 46वीं रैंक प्राप्त की है। होनहार जितेंद्र की इस उपलब्धि पर संस्कारम परिवार ने उनको कार उपहार में देने के साथ साथ आगे की डॉक्टर की पढ़ाई की पूरी फीस भी देने की घोषणा की। वहीं, जेईई एडवांस्ड के क्वालिीफायर रोबिन, तक्षिल एवं गौरव को भी स्मृति चिह्न एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर हौसला अफजाई भी की। पुरस्कार प्राप्त करने वाले जितेंद्र ने कहा कि उनका डाक्टर बनने का सपना संस्कारम ने पूरा किया एवं हर मुकाम पर उनकी सहायता की। पहले एनटीएसई, ओलंपियाड, किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना के माध्यम से राष्ट्रीय छात्रवृत्ति का हकदार बनवाया। बता दें कि 2018 के 10वीं बोर्ड परीक्षा में जितेंद्र ने 98.6 फीसद एवं 2020 की सीबीएसई 12वीं की बोर्ड़ परीक्षा में 98 फीसद अंक आने पर कुछ बड़ा करने के लिए प्रेरित किया। जितेंद्र एवं उनके पिता सुरेंद्र ने चेयरमैन महिपाल, डायरेक्टर युद्धवीर , प्राचार्य किशोर तिवारी, उप-प्राचार्य जितेंद्र एवं अध्यापकों का आभार प्रकट किया। इधर, रोबिन ने कहा कि संस्कारम ने मुझे हमेशा आत्मविश्वास, लगन, समर्पण एवं मेहनत से कार्य करने की भावना भरी उसी की बदौलत जेईई एडवांस्ड को क्वालीफाई कर पाए। रोबिन के पिता सतवीर ने संस्कारम परिवार को धन्यवाद ज्ञापित किया।

chat bot
आपका साथी