परिवारों के सर्वेक्षण का समाज को संगठित करने में निभाएगा महत्वपूर्ण भूमिका : जांगिड़

जागरण संवाददाता, झज्जर : परिवारों के सर्वेक्षण का जांगिड़ ब्राह्मण महासभा द्वारा चलाया जा रह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Nov 2018 11:56 PM (IST) Updated:Sun, 11 Nov 2018 11:56 PM (IST)
परिवारों के सर्वेक्षण का समाज को संगठित करने में निभाएगा महत्वपूर्ण भूमिका : जांगिड़
परिवारों के सर्वेक्षण का समाज को संगठित करने में निभाएगा महत्वपूर्ण भूमिका : जांगिड़

जागरण संवाददाता, झज्जर : परिवारों के सर्वेक्षण का जांगिड़ ब्राह्मण महासभा द्वारा चलाया जा रहा अभियान समाज को संगठित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और समाज को सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक दृष्टि से आगे बढ़ाने में कारगर सिद्ध होगा। यह बात अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष मनमोहन जांगिड़ ने रविवार को जांगड़ा धर्मशाला झज्जर में हुई बैठक को संबोधित करते हुए कही।

समाज के लोगों द्वारा राजनैतिक उपेक्षा का मुद्दा उठाए जाने पर उन्होंने कहा कि समाज राजनीतिक उपेक्षा से खिन्न है और यह न केवल जांगिड़ समाज, बल्कि अति पिछड़ा वर्ग के लिए ¨चता व ¨चतन का विषय है। जांगिड़ समाज संख्या की दृष्टि से बेशक किसी राजनीतिक दल को दिशा देने सक्षम नहीं है। लेकिन किसी भी दल व उसके उम्मीदवारों की हार-जीत का फैसला करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। मनमोहन जांगिड़ ने कहा कि जांगिड़ समाज के साथ-साथ सैन, प्रजापति, पांचाल व अन्य अति पिछड़ा वर्ग की राजनीतिक रूप से उपेक्षित जातियां साथ मिलकर किसी भी दल की दिशा व दशा बदलने में सक्षम हैं। इसलिए जांगिड़ बंधु उन पिछड़ा वर्ग के परिवारों को साथ लेकर चलें, जो उपेक्षा का दंश झेल रहे हैं। यहां सप्ताह में एक दिन गांव-गांव जाकर लोगों से संपर्क कर उन्हें संगठित करने का भी निर्णय लिया गया।

इस मौके पर मुख्य रूप से अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजीत ¨सह जांगड़ा, जो¨गदर जांगड़ा सिलानी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामप्रकाश जांगड़ा, प्रदेश महामंत्री एडवोकेट राजपाल ¨सह, जिला महासचिव कृष्ण दत्त जांगड़ा, कोषाध्यक्ष रण¨सह सिलाना, जोरा ¨सह बेरी, जय भगवान जांगड़ा बेरी, कैप्टन ईश्वर ¨सह, प्रवीण जांगड़ा, मुकेश जांगड़ा सिवाना, सुंदर ¨सह धौड़, सत्यनारायण जांगड़ा मातनहेल, पवन कुमार बाघपुर, राहुल मदाना खुर्द, रामकुमार जांगड़ा जहाजगढ़, सुखबीर जांगड़ा चिमनी, कपूर ¨सह जांगड़ा जमालपुर, सुनील कुमार दुजाना, जयकिशन, कृष्ण कुमार बेरी, फूल ¨सह बेरी, महेंद्र कुमार ¨भडावास, ठेकेदार चंद्रभान, दयानंद कोट, मा. अमीर ¨सह दुबलधन आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी