रोहतक मंडल आयुक्त अनिता यादव ने सुशासन दिवस पर किया महान विभुतियों को नमन

- मंडल आयुक्त बोलीं- निर्धारित समयावधि में कार्य को सुगम तरीके से पूरा करना ही है सुशासन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Dec 2020 06:00 AM (IST) Updated:Sat, 26 Dec 2020 06:00 AM (IST)
रोहतक मंडल आयुक्त अनिता यादव ने सुशासन दिवस पर किया महान विभुतियों को नमन
रोहतक मंडल आयुक्त अनिता यादव ने सुशासन दिवस पर किया महान विभुतियों को नमन

- मंडल आयुक्त बोलीं- निर्धारित समयावधि में कार्य को सुगम तरीके से पूरा करना ही है सुशासन

- जिले के बेरी, बादली व बहादुरगढ़ में आयोजित हुए कार्यक्रम फोटो : 10 तथा 11

जागरण संवाददाता, झज्जर :

रोहतक मंडल आयुक्त अनिता यादव ने कहा कि आमजन की अपेक्षाओं के अनुरूप निर्धारित समयावधि में कार्य को सुगम तरीके से पूरा करना ही सुशासन है। मंडलायुक्त यादव शुक्रवार को झज्जर लघु सचिवालय सभागार में महामना पंडित मदन मोहन मालवीय व पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित जिलास्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम में जिला प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित कर रही थी। जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए जिला की विकासात्मक गतिविधियों से अवगत कराया। जिलास्तरीय कार्यक्रम में अधिकारी व कर्मचारी मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में भी भागीदार बनें। मंडलायुक्त ने महान विभुतियों को नमन करते हुए उनके दिखाए मार्ग पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। झज्जर जिला में बेरी, बहादुरगढ़ व बादली उपमंडल में भी सुशासन दिवस कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सुशासन का उद्देश्य - जनसेवा में प्रशासन की जवाबदेही तय होना : मंडल आयुक्त अनिता यादव ने कहा कि सुशासन का अर्थ है ऐसा शासन जिसमें जनता प्रसन्न हो व सबका विकास हो, प्रशासन की जवाबदेही हो और योजनाओं में पारदर्शिता हो, इसी मूल मंत्र को लेकर हरियाणा सरकार प्रदेश में निरंतर कार्य कर रही है। योजनाओं का क्रियांवयन प्रभावी तरीके से लोगों तक पहुंचाने में जिम्मेवारी निभा रहे झज्जर जिला प्रशासन को अन्य जिलों के लिए मंडल आयुक्त ने अनुकरणीय बताया। कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से की गई घोषणाओं का वे स्वागत करती हैं और हरियाणा सरकार के निर्देशों की पालना करते हुए नई घोषणाओं पर भी अमल किया जाएगा। जिला प्रशासन निभा रहा है प्रभावी ढंग से जिम्मेवारी : उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन हरियाणा सरकार की ओर से डिजिटल स्वरूप में प्रभावी तरीके से कदम उठा रहा है। सरकार द्वारा शुरू की जा रही ई सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने में जिला प्रशासन अपना दायित्व निभा रहा है। सुशासन संकल्प वर्ष 2020 में पूरी तन्मयता से कोरोना महामारी के दौर में भी सजगता के साथ कार्य किया है। जिला स्तरीय सुशासन दिवस पर एडीसी जगनिवास, एसडीएम झज्जर शिखा, सीटीएम प्रवीण कुमार, डीएसपी रणबीर सिंह, डीआइओ अमित बसंल, नायब तहसीलदार ईश्वर मलिक, अधीक्षक भूपेंद्र कुमार, सीएमजीजीए सुप्रिया सिन्हा सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी