गणतंत्र दिवस आज, मंडल आयुक्त पंकज यादव करेंगे ध्वजारोहण

- हरियाणा राज्य परिवहन कर्मशाला में आयोजित होगा जिला स्तरीय समारोह - बेरी बादली व बहादुरगढ़ उपमंडल में एसडीएम करेंगे ध्वजारोहण

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Jan 2022 07:07 PM (IST) Updated:Tue, 25 Jan 2022 07:07 PM (IST)
गणतंत्र दिवस आज, मंडल आयुक्त पंकज यादव करेंगे ध्वजारोहण
गणतंत्र दिवस आज, मंडल आयुक्त पंकज यादव करेंगे ध्वजारोहण

जागरण संवाददाता, झज्जर :

गणतंत्र दिवस 2022 के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन बुधवार को हरियाणा राज्य परिवहन कर्मशाला में होगा। रोहतक मंडल के आयुक्त पंकज यादव मुख्य अतिथि के तौर पर ध्वजारोहण करेंगे तथा परेड की सलामी लेंगे। इससे पहले मंडल आयुक्त सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण विभाग कार्यालय परिसर स्थित युद्ध स्मारक जाकर शहीदों को नमन करेंगे। इस अवसर पर डीसी श्याम लाल पूनिया व एसपी वसीम अकरम सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। नेताजी सुभाष चंद्र बोस व सूर्य नमस्कार आधारित कार्यक्रम होंगे प्रस्तुत : सीटीएम परवेश कादियान ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह में कोविड उपयुक्त व्यवहार की पालना की जाएगी। गणतंत्र दिवस समारोह में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर आधारित झांकी व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। वहीं आयुष विभाग के समन्वय से सूर्य नमस्कार का भी लाइव प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम में देशभक्ति व हरियाणवी संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य प्रदर्शन होगा। विभिन्न विभागों की विकासात्मक पहलुओं को दर्शाती झांकियों का भी प्रदर्शन समारोह स्थल पर होगा। कार्यक्रम में सराहनीय कार्य करने वाले प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों व उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिलावासियों को भी सम्मानित किया जाएगा। स्वतंत्रता सेनानियों व उनके स्वजनों को घर जाकर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम का जिला के अधिकारिक इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर सीधा प्रसारण भी किया जाएगा। आईपीएस दीपक होंगे परेड कमांडर : गणतन्त्र दिवस समारोह में आयोजित परेड में परेड कमांडर दीपक कुमार आईपीएस होंगे। उनके नेतृत्व में जिला पुलिस की टुकड़ी की अगुवानी पीएसआई संयम करेंगे, महिला पुलिस टुकड़ी का नेतृत्व एएसआई सुनीता सांगवान, होम गार्ड की टुकड़ी का नेतृत्व एसआई नवीन चंदा, नेहरू कॉलेज एनसीसी की टुकड़ी का नेतृत्व कैडेट विक्रम व राजकीय बहुतकनीकी संस्थान से ध्रुव वशिष्ठ, रावमावि झज्जर की एनसीसी टीम का मोहित, एनसीसी ग‌र्ल्स की टुकड़ी का नेतृत्व कैडेट मीनाक्षी द्वारा किया जा रहा है। वहीं संस्कारम स्कूल की बैंड टीम भी हिमांक के नेतृत्व में परेड में शामिल होगी। उपमंडल स्तर पर भी आयोजित होंगे कार्यक्रम : जिला मुख्यालय सहित बहादुरगढ़, बेरी व बादली उपमंडल में 73 वां गणतंत्र दिवस समारोह देशभक्ति से सराबोर हो गरिमामयी ढंग से मनाया जाएगा। समारोह के लिए सभी तैयारियां प्रशासनिक स्तर पर पूरी कर ली गई है। बेरी के खेल मैदान में बेरी के एसडीएम रविद्र कुमार द्वारा, बहादुरगढ़ के डा.भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में एसडीएम बहादुरगढ़ भूपेंद्र सिंह तथा बादली में एसडीएम विशाल कुमार द्वारा ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण करेंगे।

chat bot
आपका साथी