15 दिनों के बाद खुले निजी और राजकीय स्कूल, लौटी रौनक

जागरण संवाददाता, झज्जर: राजकीय और निजी स्कूल बुधवार को शीतकालीन अवकाश समाप्त होने के ब

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 11:47 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 11:47 PM (IST)
15 दिनों के बाद खुले निजी और राजकीय स्कूल, लौटी रौनक
15 दिनों के बाद खुले निजी और राजकीय स्कूल, लौटी रौनक

जागरण संवाददाता, झज्जर: राजकीय और निजी स्कूल बुधवार को शीतकालीन अवकाश समाप्त होने के बाद खुल गए। जिसके चलते स्कूल कैंपस गुलजार दिखे। पहले ही दिन अध्यापक भी खूब व्यस्त दिखाई दिए तो आधी छुट्टी के समय विद्यार्थियों ने खूब मस्ती की। उधर, बच्चों के स्कूल खुल जाने के चलते अभिभावकों की दिनचर्या भी बदल गई है। अलसुबह उठकर अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने की तैयारियां करने में जुट गए और तय समय के मुताबिक बच्चों को स्कूल में भेजा। जिसके चलते शहर के विभिन्न चौक- चौराहों पर भी रौनक दिखाई दी। अभिभावक अपने बच्चों के साथ के स्कूल बसों का इंतजार करते हुए दिखाई दिए। इसके अलावा स्कूल खुल जाने के बाद निजी और रोडवेज की बसों में भी अन्य दिनों की अपेक्षा भीड़ अधिक दिखाई दी। ----छोटे बच्चे दिखे उदास 15 दिनों बाद स्कूल में अपने छोटे बच्चों को भेजने में अभिभावकों को काफी मशकक्त करनी पड़ी। छोटे बच्चे स्कूल जाने को कतई राजी नहीं हुए तो अभिभावकों को समझा बुझा कर उन्हें स्कूल भेजा। जिसके चलते स्कूल जाते समय छोटे बच्चों के चेहरों पर उदासी साफ दिखाई दे रही थी तो बड़ी कक्षाओं के स्कूल जाने के लिए काफी उत्साहित दिखाई दे रहे थे। स्कूल जाते समय उनके चेहरों पर रौनक देखते ही बन रही थी और स्कूल कैंपस में जाने के बाद तो नजारा ही अलग था। एक दूसरे के साथ हाथ मिलाते हुए विद्यार्थियों ने एक दूसरे का कुशलक्षेम पूछा।

chat bot
आपका साथी