प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से कराएं पांच लाख तक का नि:शुल्क उपचार

संवाद सूत्र, बेरी : स्वास्थ्य सेवाओं में जरुरतमंदों की भागीदारी के लिए केंद्र सरकार ने आयुष्म

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Nov 2018 11:51 PM (IST) Updated:Thu, 29 Nov 2018 11:51 PM (IST)
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से कराएं पांच लाख तक का नि:शुल्क उपचार
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से कराएं पांच लाख तक का नि:शुल्क उपचार

संवाद सूत्र, बेरी : स्वास्थ्य सेवाओं में जरुरतमंदों की भागीदारी के लिए केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम-जय) लागू की है। हरियाणा सरकार ने भी इस योजना को त्वरित रूप से क्रियान्वित करते हुए सामान्य जनों को निजी तथा सरकारी अस्पतालों में विभिन्न बीमारियों के नि:शुल्क उपचार की सुविधा दिलाई है। यह बात स्वास्थ्य विभाग में अतिरिक्त वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. विनीत यादव ने कही। वे देर सांय गांव भागलपुरी चौक पर सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की ओर से आयोजित चौपाल पर संवाद रात्रि ठहराव कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे।

डा. विनीत यादव ने कहा कि पीएम-जय के बारे में जानकारी लेने के लिए नागरिक अस्पताल परिसरों में विशेष केंद्र खोले गए। पीएम-जय योजना के तहत पंजीकृत परिवार प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक का उपचार सभी सरकारी व योजना के तहत पंजीकृत निजी अस्पतालों में नि:शुल्क करा सकता है। सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने कहा कि सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की ओर से ग्रामीण अंचलों में हरियाणा व भारत सरकार की योजनाओं के व्यापक प्रचार के लिए चौपाल पर संवाद कार्यक्रमों की विशेष श्रृंखला आयोजित की जा रही है। भागलपुरी से पहले गांव दुजाना, सिलानी, रामपुरा, बुपनिया, जाखौदा आदि में भी इनका आयोजन हो चुका है। बहादुरगढ़ के सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि चौपाल पर संवाद रात्रि ठहराव कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों को हरियाणवी लोक शैली में गायन के माध्यम से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाती है।

इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग व सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की ओर से लघु फिल्मों का भी प्रसारण किया गया।

chat bot
आपका साथी