कोरोना को मात देकर स्वस्थ्य हुए लोगों को सकारात्मक मानसिकता से जोड़ने में मददगार पोस्ट कोरोना केयर सेंटर-उमंग

- झज्जर व बहादुरगढ़ नागरिक अस्पताल में चल रहे हैं उमंग सेंटर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Jun 2021 07:00 AM (IST) Updated:Sat, 05 Jun 2021 07:00 AM (IST)
कोरोना को मात देकर स्वस्थ्य हुए लोगों को सकारात्मक मानसिकता से जोड़ने में मददगार पोस्ट कोरोना केयर सेंटर-उमंग
कोरोना को मात देकर स्वस्थ्य हुए लोगों को सकारात्मक मानसिकता से जोड़ने में मददगार पोस्ट कोरोना केयर सेंटर-उमंग

- झज्जर व बहादुरगढ़ नागरिक अस्पताल में चल रहे हैं उमंग सेंटर

- डीसी जितेंद्र कुमार ने कहा- कोरोना से उबरने के बाद लोगों में तनाव और डिप्रेशन न हो इसके लिए उमंग सेंटर प्रभावी जागरण संवाददाता, झज्जर : कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए संक्रमित मरीजों को सकारात्मक मानसिकता से जोड़ने के लिए पोस्ट कोरोना केयर सेंटर उमंग काफी सहयोगी साबित हो रहे हैं। कोरोना महामारी के दौरान संक्रमण का शिकार हुए कोरोना के मरीजों के स्वस्थ होने उपरांत उन्हें शारीरिक व मानसिक रूप से परिपक्व करने के लिए झज्जर जिला में दो पोस्ट कोरोना केयर सेंटर इस दौरान प्रभावी रूप से जनसेवा में भागीदार बन रहे हैं। डीसी जितेंद्र कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से झज्जर व बहादुरगढ़ नागरिक अस्पताल परिसर में उमंग केयर सेंटर की शुरुआत कर कर दी गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना से उबरने के बाद लोगों में तनाव व डिप्रेशन न हो इसके लिए उन्हें स्वास्थ्य सहयोग दिया जा रहा है।

डीसी ने बताया कि सिविल सर्जन डा. संजय दहिया को पोस्ट कोरोना सेंटर की व्यवस्था की जिम्मेवारी देते हुए जरूरतमंद को राहत प्रदान करने की दिशा में बेहतर कदम उठाने का आह्वान किया है। सिविल सर्जन डा. संजय दहिया ने पोस्ट कोरोना केयर सेंटर उमंग के बारे में बताया कि झज्जर नागरिक अस्पताल में बने उमंग केयर सेंटर में डा. मोनिल कादियान, डा. प्रीति, डा. विकास अहलावत, डा. ज्योति, डा. रोबिन, डा.अरूण कुमार, डा. विनोद व डा. मेनका की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार बहादुरगढ़ नागरिक अस्पताल में बने उमंग केयर सेंटर में डा. सुखपाल, डा. चंद्रशेखर, डा. पलका, डा. अजय, डा. ममता, डा. संजू राठी की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही पोस्ट केयर सेंटर के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है जिसमें स्वास्थ्य हेल्पलाइन के माध्यम से मनोविज्ञान चिकित्सकों द्वारा जागरूक किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी