मेट्रो में बढ़ने लगे यात्री, औसत आय में ग्रीन लाइन की स्थिति बेहतर

बहादुरगढ़ शहर तक आने वाली मेट्रो की ग्रीन लाइन पर अब यात्री बढ़ने लग

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Sep 2020 06:02 AM (IST) Updated:Mon, 21 Sep 2020 06:02 AM (IST)
मेट्रो में बढ़ने लगे यात्री, औसत आय में ग्रीन लाइन की स्थिति बेहतर
मेट्रो में बढ़ने लगे यात्री, औसत आय में ग्रीन लाइन की स्थिति बेहतर

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : शहर तक आने वाली मेट्रो की ग्रीन लाइन पर अब यात्री बढ़ने लगे हैं। ऐसे में दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों की औसत आय को देखें तो यहां की स्थिति बेहतर मानी जा रही है। सामान्य दिनों के मुकाबले तो अभी राजस्व लगभग 70 फीसद तक कम है। कैश का लेनदेन बंद होने से यह असर पड़ रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से अभी स्मार्ट कार्ड पर ही यात्रा हो रही है। ग्रीन लाइन पर 10 सितंबर से मेट्रो का परिचालन शुरू हुआ। पहले दिन सुबह-शाम चार-चार घंटे और उससे अगले दिन छह-छह घंटे मेट्रो चलाई गई। तीसरे दिन से शेड्यूल सामान्य हो गया। अब आम दिनों की तरह ही बहादुरगढ़ तक मेट्रो सुबह छह बजे से रात 11:30 बजे तक चल रही है। पहले तीन-चार दिनों तक यात्री कम रहे, मगर अब बढ़ने लगे हैं। यह है स्थिति

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के अंतर्गत फिलहाल आठ मेट्रो लाइनें हैं। कुछ लाइनें बड़ी हैं और कुछ छोटी। बहादुरगढ़ तक आने वाली ग्रीन लाइन छोटी लाइनों में है। लॉकडाउन से पहले सभी लाइनों को मिलाकर लगभग सात करोड़ का प्रतिदिन राजस्व मिल रहा था। फिलहाल यह सवा करोड़ के आसपास है। ग्रीन लाइन पर यह राजस्व लगभग आठ लाख प्रतिदिन है। औसत रूप से दूसरी बड़ी लाइनों के मुकाबले देखें तो इस लाइन की स्थिति ठीकठाक है। यह तब है जब केवल स्मार्ट कार्ड से ही यात्रा की अनुमति है। शुरुआती दिनों के मुकाबले अब यात्री दोगुना हैं। सुरक्षा मानकों का रखा जा रहा ध्यान

कोरोना से बचाव को लेकर ही अभी कैश में लेनदेन बंद है। इसके अलावा दूसरे सुरक्षा उपायों को लेकर भी मेट्रो स्टेशनों पर बेहद गंभीरता बरती जा रही है। मेट्रो स्टेशन पर पहुंचने वाले यात्रियों की थर्मल स्कैनिग के साथ ही उनके सामान को भी सैनिटाइज किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी