राहगीरी : हरियाणवी गानों की धुन पर झूम उठी छात्राएं व महिला पुलिस कर्मी

एक माह तक जिलावासियों को सड़क सुरक्षा के लिए किया जाएगा जागरूक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 08:00 AM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 08:00 AM (IST)
राहगीरी : हरियाणवी गानों की धुन पर झूम उठी छात्राएं व महिला पुलिस कर्मी
राहगीरी : हरियाणवी गानों की धुन पर झूम उठी छात्राएं व महिला पुलिस कर्मी

एक माह तक जिलावासियों को सड़क सुरक्षा के लिए किया जाएगा जागरूक

-सड़क सुरक्षा के प्रति हर आमजन निभाएं जिम्मेवारी : एडीसी फोटो : 18 जेएचआर 16 से 19- जागरण संवाददाता,झज्जर :

हरियाणा परिवहन विभाग व जिला प्रशासन की संयुक्त भागीदारी के साथ सोमवार से सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ राहगीरी के साथ हुआ। शहर के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में युवा शक्ति को सड़क सुरक्षा के नियमों की पालना करते हुए सुरक्षित रहने के लिए जागरूक किया। इसका शुभारंभ एडीसी जगनिवास ने किया। एडीसी ने सड़क सुरक्षा थीम के साथ आयोजित राहगीरी में उपस्थित विद्यार्थियों, युवा शक्ति व अन्य विभागीय कर्मचारियों को यातायात सुरक्षा के प्रति अपनी जिम्मेवारी प्रभावी रूप से निर्वहन करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए राहगीरी, यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों को फूल देकर सजग करने, ट्रक, बस व आटो चालकों के लिए एक माह की अवधि के दौरान विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य जांच शिविर लगाने जा रहे हैं। शिक्षण संस्थानों में पोस्टर मेकिग व स्लोगन लेखन स्पर्धाओं का भी आयोजन किया जा रहा है।

डीटीओ एवं सचिव आरटीए अशोक बंसल ने बताया कि जिलावासियों को एक माह तक विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों से यातायात के नियमों की जानकारी दी जाएगी। यह अभियान 17 फरवरी तक चलेगा। राहगीरी में खेल विभाग से जिमनास्टिक की प्रस्तुति कोच संधु बाला व विनेश मल्हान की देखरेख में हुई। राकवमावि की छात्रा मोनिका, मुस्कान एवं ग्रुप ने हरियाणवी नृत्य की प्रस्तुदी दी। हिमालय हाई स्कूल से पारूल व पुनीता ने सड़क सुरक्षा का संदेश देते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। होली क्रास हाई स्कूल की छात्रा ज्योति, रावमावि महराणा के शिक्षक सोमबीर की टीम ने रागिनी सुनाकर यातायात नियमों की जानकारी दी। अनुष्का, स्नेहा व दामिनी ने भी गीतों के माध्यम से प्रस्तुति दी। हरियाणा महिला पुलिस की टीम ने भी छात्राओं को आत्म रक्षा के गुर सिखाते हुए सुरक्षित जीवन में आगे बढ़ने का संदेश दिया। हास्य कवि मास्टर महेंद्र सिंह ने अपनी हास्य शैली से सभी को खूब गुदगुदाया। मंच संचालन आरएसओ सचिव सुधीर भारद्वाज ने किया। इस दौरान एसडीएम झज्जर शिखा, डीईओ ब्रह्मप्रकाश राणा, डीईईओ दिलजीत सिंह, एक्सइएन पीडब्लूडी नरेंद्र, डीआइपीआरओ दिनेश कुमार, डीएसओ ज्योति रानी, परिवहन विभाग से संजय कुमार, राकवमावि प्राचार्य जोगेंद्र धनखड़, रावमावि प्राचार्या सुनीता राठी, नोडल अधिकारी सक्षम सुदर्शन पूनिया, यातायात पुलिस प्रभारी राजेश कुमार व सतीश कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी