एचडी साल्हावास में हुआ अभिभावक-अध्यापक मिलन समारोह

संवाद सूत्रसाल्हावास एचडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय साल्हावास में अभिभावक-अध्यापक मिलन समारोह अ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 May 2022 10:52 PM (IST) Updated:Sun, 22 May 2022 10:52 PM (IST)
एचडी साल्हावास में हुआ अभिभावक-अध्यापक मिलन समारोह
एचडी साल्हावास में हुआ अभिभावक-अध्यापक मिलन समारोह

संवाद सूत्र,साल्हावास : एचडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय साल्हावास में अभिभावक-अध्यापक मिलन समारोह आयोजित किया। कार्यक्रम में अभिभावकों ने अपने बच्चों की शैक्षणिक जानकारी प्राप्त की। एचडी ग्रुप सचिव विशाल नेहरा एवं हेमंत गुलिया की अध्यक्षता में आयोजित इस मिलन समारोह में 1822 विद्यार्थी अपने माता-पिता के साथ आए और अध्यापकों से सीधा संवाद करके बच्चों की मासिक रिपोर्ट ली। एचडी ग्रुप डायरेक्टर रमेश गुलिया ने अभिभावकों की बैठक लेते हुए कहा कि आज के बदलते परिवेश में अपने बच्चों पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। आप अपने बच्चों को पढ़ने-लिखने और खेलने में व्यस्त रखें, खाली ना रहने दें। क्योंकि खाली मन शैतान का घर होता है। उन पर लगातार नजर बनाए रखें। अकेले में मोबाइल का प्रयोग ना करने दें। बच्चों में अच्छे संस्कार पैदा करें, क्योंकि संस्कारी बच्चे देश, समाज व परिवार की आन-बान-शान होते हैं। विद्यालय प्राचार्य महताब गुलिया एवं सतबीर सिंह ने अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर विद्यालय के हाल में ड्राइंग अध्यापिका सुमन फौगाट के दिशा-निर्देशन में आर्ट गैलरी का प्रदर्शन किया गया।

आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बच्चों ने कृत्रिम वर्षा का उठाया आनंद दादनपुर स्थित आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को नर्सरी से दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए कृत्रिम वर्षा, डांस व अन्य गतिविधियों का आयोजन किया। कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। बच्चों में उत्साह व उमंग का भाव साफ दिखाई दे रहा था। बच्चों ने डांस से सबका मन मोहा। गर्मी के मौसम में बच्चों ने कृत्रिम वर्षा का आनंद लिया और अनेक स्वादिष्ट व्यंजनों व पकवानों का लुत्फ उठाया। कार्यक्रम के दौरान अध्यापिकाओं ने बच्चों को तैयार करने में आपने अपनी भूमिका निभाई। विद्यालय के प्राचार्य सखिल मलिक ने बच्चों को गर्मी से बचने के उपाय बताते हुए पौष्टिक आहार से अवगत कराया तथा पर्याप्त मात्रा में पानी पीने की सलाह दी। विद्यालय की सदस्या सीजू गहलावत ने बच्चों को सदा ऐसे ही हंसते मुस्कुराते रहने का आशीर्वाद दिया।

chat bot
आपका साथी