पशु व्यापारी से रुपये छीनने के मामले में एक गिरफ्तार

संवाद सूत्र, बादली : पुलिस की टीम ने एक आरोपित को हथियारों के बल पर पशु व्यापारी से जबर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Aug 2018 11:15 PM (IST) Updated:Fri, 17 Aug 2018 11:15 PM (IST)
पशु व्यापारी से रुपये छीनने के मामले में एक गिरफ्तार
पशु व्यापारी से रुपये छीनने के मामले में एक गिरफ्तार

संवाद सूत्र, बादली :

पुलिस की टीम ने एक आरोपित को हथियारों के बल पर पशु व्यापारी से जबरदस्ती रुपये छीनने के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान मनोज पुत्र पुत्र सुखबीर उर्फ सत्तू निवासी बादली के रूप में हुई है। जिसे कि प्रोडक्शन वारंट पर लाकर गिरफ्तार किया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपित ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर बीते 22 जुलाई को बादली में पशु व्यापारी से हथियारों के बल पर जबरदस्ती रुपये छीनने की वारदात को स्वीकारा। आरोपी के कब्जे से उपरोक्त वारदात में छीनी गई राशि में से 2000 रुपये नकद बरामद किए गए । बाद में आरोपित को अदालत में पेश किए जाने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

पुलिस चौकी प्रभारी बादली उप निरीक्षक श्री भगवान ने बताया कि ताहिर निवासी जिला गाजियाबाद हाल देव कॉलोनी झज्जर ने शिकायत देते हुए बताया था कि वह पशुओं का व्यापारी है और 22 जुलाई 2018 को वह अपने चचेरे भाई के साथ बादली में पशु खरीदने के लिए गया था । जब वह होली चौक बादली के पास पहुंचे तो अचानक उनके सामने एक स्कॉíपयो गाड़ी आकर रुकी । उसमें से चार नौजवान लड़के उतर कर उनके पास आए । एक लड़के ने उसकी कनपटी पर पिस्तौल लगा दिया तथा एक ने उसके भाई को पकड़ लिया और जबरदस्ती उसकी जेब से 40000 रुपये निकाल लिए । जबरदस्ती रुपये छीन कर चारों युवक स्काíपयो गाड़ी में बैठकर भाग गए । जिसके आधार पर मामला दर्ज किया गया। मामले में चल रही जांच में 3 आरोपितों को पहले ही काबू किया जा चुका है। जबकि चौथे आरोपित को प्रोडेक्शन वारंट पर लाते हुए पूछताछ की गई है।

chat bot
आपका साथी