मिट्टी-पानी की गुणवत्ता को जांचने व बढ़ाने के लिए अधिकारी पढ़ाएंगे किसानों को पाठ

- गांवों में जाकर लगाए जाएंगे कैंप किसानों को किया जाएगा जागरूक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 07:00 AM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 07:00 AM (IST)
मिट्टी-पानी की गुणवत्ता को जांचने व बढ़ाने के लिए अधिकारी पढ़ाएंगे किसानों को पाठ
मिट्टी-पानी की गुणवत्ता को जांचने व बढ़ाने के लिए अधिकारी पढ़ाएंगे किसानों को पाठ

- गांवों में जाकर लगाए जाएंगे कैंप, किसानों को किया जाएगा जागरूक - आज गांव बाबरा व रईया में लगेगा कैंप जागरण संवाददाता,झज्जर : कृषि विभाग अब किसानों को मिट्टी-पानी की गुणवत्ता जांचने व बढ़ाने के बारे में जागरूकता का पाठ पढ़ाएगा। जिसके लिए स्पेशल अभियान एक मार्च से शुरूआत की जा रही है। जिसके तहत गांवों में कैंपों को आयोजन किया जाना है। कैंप में विशेषज्ञों की टीम किसानों को जागरूक करेगी। ताकि किसान अपने खेतों की मिट्टी व पानी की जांच करवाएं। साथ ही अगर मिट्टी या पानी में किसी पोषक तत्व की कमी है तो उसको कैसे बढ़ाया जाए, इसके बारे में भी जागरूक किया जाएगा। जिससे कि किसान अच्छी पैदावार लें। सोमवार को गांव बाबरा व रईया में शिविर लगाए जाएंगे। कृषि विभाग इस अभियान की शुरूआत सोमवार से करने जा रहा है। इसके लिए जिले के दस गांवों क चयन किया गया है। जहां पर कृषि विभाग द्वारा कैंप लगाए जाएंगे। साथ ही किसानों को भी कैंप में पहुंचने के लिए कृषि विभाग जागरूक कर रहा है। सॉयल टेस्टिग अधिकारी अशोक चाहार ने बताया कि सोमवार से शुरू होने वाले इस अभियान के लिए विशेषज्ञों अधिकारियों का चयन किया गया है। जो किसानों को मिट्टी व पानी की गुणवत्ता की जानकारी देंगे। साथ ही मिट्टी-पानी के फसलों पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में भी बताया जाएगा। जिससे कि किसान सावधानी बरतें और अच्छी फसलें उगा सकें। कैंप को सफल बनाने के लिए किसानों से आह्वान किया गया है कि वे कैंप में पहुंचे। मुख्य रूप से किसानों को मिट्टी व पानी की जांच करवाने के लिए भी समझाया जाएगा। जो लैब में निशुल्क की जाती है। इससे मिट्टी व पानी में मौजूद पोषक तत्वों का पता लग सकता है। सोमवार को गांव बाबरा में सुबह 10 बजे व गांव रईया में दोपहर एक बजे कैंप लगाया जाएगा।

यहां-यहां लगेंगे कैंप

खंड ------ गांव

झज्जर ------ बाबरा

झज्जर ------ रईया

झज्जर ------ भदाना

झज्जर ------ भदानी

साल्हावास ------ बिठला साल्हावास ------ चांदोल

बेरी ------ बकरा बेरी ------ बाघपुर

बेरी ------ सिवाना

बेरी ------ माजरा दुबलधन

chat bot
आपका साथी