बाजार में नहीं दिखी सफाई तो डीसी ने दुकानदार से पूछा- सुबह आया था क्या सफाई वाला

जागरण संवाददाता, झज्जर : त्योहारी सीजन में ग्राहक और दुकानदार दोनों खुश रहे, बाजार में आवागमन या खरीदारी के दौरान किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो, को केंद्र में रखते हुए उपायुक्त सोनल गोयल ने शनिवार को प्रशासनिक अधिकारियों की टीम के साथ मुख्य बाजार का दौरा किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Nov 2018 11:42 PM (IST) Updated:Sat, 03 Nov 2018 11:42 PM (IST)
बाजार में नहीं दिखी सफाई तो डीसी ने दुकानदार से पूछा- सुबह आया था क्या सफाई वाला
बाजार में नहीं दिखी सफाई तो डीसी ने दुकानदार से पूछा- सुबह आया था क्या सफाई वाला

जागरण संवाददाता, झज्जर :

त्योहारी सीजन में ग्राहक और दुकानदार दोनों खुश रहे, बाजार में आवागमन या खरीदारी के दौरान किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो, को केंद्र में रखते हुए उपायुक्त सोनल गोयल ने शनिवार को प्रशासनिक अधिकारियों की टीम के साथ मुख्य बाजार का दौरा किया। शहर के आंबेडकर चौक से दिल्ली गेट तक किए गए इस दौरे में उन्होंने पैदल ही व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहीं खाद्य पदार्थो की साफ-सफाई और मिलावट, दोनों को केंद्र में रखकर सैंपल भरने के कार्य में भी तेजी दिखाने के निर्देश दिए। वहीं, पटाखों की बिक्री को लेकर भी उपायुक्त ने कहा कि भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पटाखों की कतई बिक्री नहीं होनी चाहिए। अग्निशमन विभाग के अधिकारी नियमित रूप से जांच करेंगे कि कहीं नियमों का उल्लंघन तो नहीं किया जा रहा है। माननीय सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पेट्रोलियम एवं एक्सप्लोसिव सुरक्षा संगठन द्वारा प्रमाणिक श्रेणी के कम प्रदूषण वाले ग्रीन पटाखे केवल वैध लाइसेंस होल्डर विक्रेताओं द्वारा ही बेचे जा सकते हैं। जिला की राजस्व सीमा में अन्य प्रकार के पटाखों के निर्माण तथा बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसलिए विभागीय स्तर पर जिला में ऐसे सभी लाइसेंस होल्डर विक्रेताओं के यहां नियमित जांच होने के बाद रिपोर्ट भी की जाए।

इस अवसर पर एएसपी शशांक कुमार सावन, एसडीएम झज्जर विजय ¨सह, सीटीएम अश्वनी कुमार, डिप्टी सिविल सर्जन डा. राकेश कुमार, नपा सचिव नरेंद्र सैनी, दमकल केंद्र के प्रभारी बिजेंद्र डागर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे। एसडीएम करेंगे सुपरविजन, फायर विभाग की टीम करें रिपोर्ट

पटाखा बिक्री से जुड़े विषय पर गोदामों आदि में फायर विभाग की टीम को जांच करने के निर्देश देते हुए उपायुक्त ने कहा कि इस कार्य में सक्रियता दिखाई जाए। टीम द्वारा की गई जाने वाले चे¨कग के बाद उन्हें फोटो डालकर अपडेट भी करें। इस दौरान फायर विभाग की टीम द्वारा जब एसडीएम की अगुवाई में दौरा किए जाने का तर्क रखा गया तो उपायुक्त ने स्पष्ट तौर पर कहा कि वे सुपरविजन का कार्य करेंगे। दौरा करते हुए रिपोर्ट करने का कार्य आप करें। हां, कहीं कोई दिक्कत हैं तो उन्हें बताया जाए। शहर पोस्ट आफिस मैदान में सुलभ शौचालय और पार्किंग का जायजा लेने के लिए पहुंची उपायुक्त ने पालिका सचिव को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि तय मानकों के मुताबिक लोगों को सुविधा मिलनी चाहिए। हालांकि, यहां पर मौजूद रहे व्यापारियों ने साफ-सफाई को शौचालय में पानी की दिक्कत का भी उल्लेख किया। इसी दौरान व्यापारियों ने एएसपी के समक्ष अपनी बात रखते हुए बताया कि यहां पर खास तौर पर रात के समय में आकर नशा करते है और जुआ आदि भी खेलते है। पंजाबी धर्मशाला के नजदीक कूड़े का ढेर देख बिफरीं डीसी

शहर की पंजाबी धर्मशाला के नजदीक जब एक स्थान पर उपायुक्त को कूड़े का ढेर दिखाई दिया तो उन्होंने वहां से एक दुकानदार को बुलाते हुए पूछा कि क्या रोज सफाई वाला यहां पर आता है। सफाई में दिखी कमी को लेकर उन्होंने क्षेत्र के सफाई दरोगा को बुलाए जाने सहित भविष्य में बाजार में खास तौर पर सफाई करवाए जाने के कड़े निर्देश भी दिए। इस दौरान उन्होंने डा. भीमराव आंबेडकर चौक से सदर पुलिस थाना, डाकखाना मैदान, डायमंड चौक, मां वैष्णव मित्र मंडल चौक, चौपटा बाजार से दिल्ली गेट तक पैदल चलकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। दुकानदारों को अतिक्रमण न करने के दिए निर्देश

बाजार में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए वाहनों के प्रवेश को नियंत्रित किया जाएगा। साथ ही दुकानदार भी किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं करें जिससे लोगों को आवागमन में सुविधा न हो। बाजार में मिठाई तथा खान-पान की दुकानों पर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि खुले में रखी मिठाई या अन्य खाद्य सामग्री की बिक्री नहीं होनी चाहिए। सभी दुकानदार मिठाईयां व खान-पान सामग्री को ढककर रखें। उपायुक्त ने दुकानों का निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से मौके पर ही खुले में बिक रही खाद्य सामग्री की गुणवत्ता जांच कराने के लिए सैंपल भी भरवाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को यह निर्देश भी दिए कि मिठाई और खाद्य सामग्री की दुकानों से नियमित रूप से सैंप¨लग होनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी