हर्षोल्लास से मनाया गया जन्माष्टमी का त्योहार

जागरण संवाददाता, झज्जर : एम आर. स्कूल हसनपुर में कृष्ण जन्माष्टमी बड़े हर्षोल्लास तथा धूम-धाम

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Sep 2018 11:54 PM (IST) Updated:Mon, 03 Sep 2018 11:54 PM (IST)
हर्षोल्लास से मनाया गया जन्माष्टमी का त्योहार
हर्षोल्लास से मनाया गया जन्माष्टमी का त्योहार

जागरण संवाददाता, झज्जर : एम आर. स्कूल हसनपुर में कृष्ण जन्माष्टमी बड़े हर्षोल्लास तथा धूम-धाम से मनाई गई। इस अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों ने कान्हा व गोपियां बनकर श्री कृष्ण-लीला का मंचन किया। भगवान श्री कृष्ण, बलराम, सुदामा तथा यशोदा मैया का रूप धारण करके बड़े ही आकर्षक लग रहे बच्चों में कक्षा नर्सरी से दूसरी तक के बाल कलाकारों ने भाग लिया। रंगारंग कार्यक्रम में सभी बाल कलाकारों ने श्री कृष्ण व राधा का रूप धारण करते हुए अपने नृत्य कला से एम. आर. प्रांगण को ब्रजमय कर दिया । मंच संचालन का कार्य प्राइमरी कोर्डिनेटर आयुषी ने किया। विद्यालय के उपनिदेशक सुभाषचंद्र यादव ने भी बच्चों को श्री कृष्ण के बारे में बताया कि श्री कृष्ण युग²ष्टा थे । जिन्होंने सारे संसार को गीता का उपदेश दिया। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय प्राचार्या संगीता कोड़ान ने बच्चों को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं दीं तथा विद्यालय के छात्र यशपाल को उनकी बहुत ही सुंदर, रोचक, मनमोहक प्रस्तुति पर बेस्ट एक्टर घोषित करते हुए पुरस्कृत किया।

chat bot
आपका साथी