सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने शहीदों की मूर्ती का किया अनावरण, अíपत की श्रद्धांजलि

संवाद सूत्र बादली राज्य सभा सांसद एवं सीडब्ल्यूसी सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने बुधवार को गांव सुलौधा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 06:22 AM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 07:16 AM (IST)
सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने शहीदों की मूर्ती का किया अनावरण, अíपत की श्रद्धांजलि
सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने शहीदों की मूर्ती का किया अनावरण, अíपत की श्रद्धांजलि

संवाद सूत्र, बादली : राज्य सभा सांसद एवं सीडब्ल्यूसी सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने बुधवार को गांव सुलौधा में शहीद सतबीर सिंह एवं शहीद मनुदेव की मूर्ती का अनावरण किया और शहीदों की मूíत पर पुष्पांजलि अíपत कर श्रद्धांजलि अíपत की। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने शहीदों द्वारा अपने देश के लिये सब कुछ न्यौछावर करके दिये गए बलिदान को याद किया। इस दौरान शहीद सतबीर सिंह, शहीद मनुदेव अमर रहें के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा। कार्यक्रम में विधायक कुलदीप वत्स सहित स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।

अपनी बात रखते हुए दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि देश के लिये शहीद सैनिकों, पूर्व सैनिकों व उनके परिवार वालों का मान-सम्मान सबसे ऊपर है। जिन्होंने देश के लिये अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया हो, हमारे देश और प्रदेश को गौरवान्वित किया हो ऐसे हमारे शहीद भाइयों की जीवनगाथा को आज हम याद कर रहे हैं। सांसद ने कहा कि उनके राज्य सभा सांसद निर्वाचित होने के बाद कोरोना महामारी के चलते कोई सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं हुआ था। उन्होंने इस बात की खुशी जताई कि राज्य सभा सांसद निर्वाचित होने के बाद सबसे पहला कार्यक्रम गांव सुलौधा में हुआ है।

chat bot
आपका साथी