पोस्टमार्टम के दौरान कई बार ससुराल और मायका पक्ष के लोग हुए आमने-सामने

जागरण संवाददाता, झज्जर: गांव बिलोचपुरा में महिला की फांसी लगाकर हुई मौत के मामले में मंग

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 12:07 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 12:07 AM (IST)
पोस्टमार्टम के दौरान कई बार ससुराल और मायका पक्ष के लोग हुए आमने-सामने
पोस्टमार्टम के दौरान कई बार ससुराल और मायका पक्ष के लोग हुए आमने-सामने

जागरण संवाददाता, झज्जर: गांव बिलोचपुरा में महिला की फांसी लगाकर हुई मौत के मामले में मंगलवार सुबह शव के पोस्टमार्टम के दौरान ससुराल और मायका पक्ष के लोग कई दफा आमने- सामने हुए। मायका पक्ष के लोग कभी आरोपितों की गिरफ्तारी तो कभी शव का दाह संस्कार मायका गांव डीघल में करवाने की बात को कहकर उलझते रहे। बाद में दोनों पक्षों के मौजिज लोगों द्वारा समझाए जाने के बाद मामला शांत हुआ और मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव ससुराल पक्ष के लोगों को सौंप दिया गया। पुलिस द्वारा मृतका के भाई की शिकायत पर सास, ससुर और पति के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

जानकारी के अनुसार मृतका सुधा निवासी गांव डीघल की शादी करीब पांच वर्ष पूर्व मनोज पुत्र जगदीश निवासी गांव बिलोचपुरा के साथ हुई थी। बताया जाता है कि शादी के कुछ समय बाद से ही उसके ससुराल पक्ष के लोग उसे परेशान करने लगे थे। जिसके चलते कई बार पारिवारिक स्तर पर मामला सुलझा लिया गया था। लेकिन उसके बाद भी उसे परेशान किया जाता रहा। जिसके चलते परेशान होकर उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मंगलवार करीब दोपहर पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाते हुए शव परिजनों को सौंप दिया गया। --- पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाएं जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतका के भाई की शिकायत पर सास, ससुर और पति के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। जल्द ही आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा।

---संजय, एएसआइ।

chat bot
आपका साथी