लेफ्टिनेंट राहुल का गांव में पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत

संवाद सूत्र साल्हावास क्षेत्र के गांव लडायन के सपूत राहुल जाखड़ ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Jun 2019 01:51 AM (IST) Updated:Fri, 14 Jun 2019 06:40 AM (IST)
लेफ्टिनेंट राहुल का  गांव में पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत
लेफ्टिनेंट राहुल का गांव में पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत

संवाद सूत्र, साल्हावास: क्षेत्र के गांव लडायन के सपूत राहुल जाखड़ ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर चयनित होकर गांव व जिले का नाम रोशन किया है। लेफ्टिनेंट बनने के बाद गांव पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा राहुल का जोरदार स्वागत किया। गांव में प्रवेश करते ही खुली जीप और ढोल बजाते हुए समारोह स्थल पर लाया गया। ग्रामीणों ने फूलमालाएं पहनाते हुए शुभकामनाएं दी। उल्ेखनीय है कि राहुल जाखड़ के दादा रणजीत सिंह भी सेना में अपनी सेवाएं दे चुके है। जिसके चलते देशभक्ति की भावना उनके मन में बचपन से ही कूट-कूट कर भरी हुई थी। राहुल के पिता कृष्ण सिंह भी रेलवे पुलिस में अपनी सेवाएं दे रहे है। राहुल ने अपनी शिक्षा सैनिक स्कूल कुंजपुरा से ग्रहण की। बाद में उनका चयन एनडीए में हुआ। कड़ी ट्रेनिग के बाद राहुल पासआउट होकर लेफ्टिनेंट बने। जिसके चलते पूरे गांव में खुशी का माहौल है। इस दौरान मातनहेल ब्लॉक समिति चेयरमैन प्रतिनिधि जयप्रकाश जाखड़ , सतगावां प्रधान सुनील जाखड़, डॉ जगविदर जाखड़ , रिडायर्ड हेडमास्टर ताराचंद ,मास्टर रूपराम जाखड़ , मास्टर राजरूप जाखड़ ,हवासिंह साल्हावास, रणबीर सिंह सहित काफी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी