निरीक्षक सोमवीर बने झज्जर थाना प्रभारी, सुखबीर ¨सह को मिली दुजाना की जिम्मेवारी

जागरण संवाददाता झज्जर कुछ दिनों पहले जिलों से तबादला होकर आए निरीक्षक जहां नियुक्ति

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Feb 2019 11:49 PM (IST) Updated:Fri, 22 Feb 2019 11:49 PM (IST)
निरीक्षक सोमवीर बने झज्जर थाना प्रभारी, सुखबीर ¨सह को मिली दुजाना की जिम्मेवारी
निरीक्षक सोमवीर बने झज्जर थाना प्रभारी, सुखबीर ¨सह को मिली दुजाना की जिम्मेवारी

जागरण संवाददाता, झज्जर : कुछ दिनों पहले जिलों से तबादला होकर आए निरीक्षक जहां नियुक्ति का इंतजार कर रहे थे। वहीं पर अन्य थाना एवं चौकी में तैनात प्रभारियों को भी इधर-उधर किया गया है।

नव नियुक्त पुलिस कप्तान अशोक कुमार की ओर से जारी किए गए आदेशों में दुजाना थाना प्रभारी निरीक्षक सोमवीर को झज्जर शहर थाना का प्रभारी लगाया है। हालांकि इससे पहले वे झज्जर थाना सदर प्रभारी भी रहे चुके है। इधर, दुजाना थाना की जिम्मेवारी आसौदा थाना प्रभारी निरीक्षक सुखवीर को सौंपी गई है। जबकि उनके स्थान पर पुलिस लाइन से निरीक्षक बाबू लाल को भेजा गया है। इसी क्रम में इकोनोमिक शाखा के प्रभारी नर ¨सह को पुलिस थाना बेरी, पुलिस लाइन से निरीक्षक नरेश कुमार को सीआइए बहादुरगढ़ प्रभारी, निरीक्षक नवीन कुमार को सीआइए 2 बहादुरगढ़ प्रभारी, निरीक्षक बिजेंद्र को पुलिस लाइन से थाना साल्हावास प्रभारी, निरीक्षक मनोज कुमार को पुलिस लाइन से सेक्टर 6 बहादुरगढ़ प्रभारी, निरीक्षक दिनकर ¨सह को लाइन पार बहादुरगढ़ प्रभारी, निरीक्षक शेर ¨सह को इकोनोमिक शाखा प्रभारी, निरीक्षक जय भगवान को डब्ल्यूओ डीपीओ झज्जर लगाया गया है। साथ ही एएसआई योमेश को मांडौठी पुलिस चौकी प्रभारी, एएसआई सत्यवीर को छुछकवास चौकी प्रभारी, ईएसआई बलजीत ¨सह को इंचार्ज ट्रेफिक स्टॉफ झज्जर, एसआई श्री कृष्ण को डीघल चौकी प्रभारी लगाया है। इसके अतिरिक्त 49 लोगों की जारी इस सूची में अन्य थाना एवं चौकी से स्टॉफ को इधर-उधर करते हुए नई जिम्मेवारियां सौंपी गई है।

chat bot
आपका साथी