जमीनी विवाद में जानलेवा हमला करने का आरोपित पुलिस की जद में

जागरण संवाददाता झज्जर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले निमाणा गांव में 23 जून को गुरुग्राम पुलिस मे

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Jun 2019 01:20 AM (IST) Updated:Wed, 26 Jun 2019 01:20 AM (IST)
जमीनी विवाद में जानलेवा हमला करने का आरोपित पुलिस की जद में
जमीनी विवाद में जानलेवा हमला करने का आरोपित पुलिस की जद में

जागरण संवाददाता, झज्जर : क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले निमाणा गांव में 23 जून को गुरुग्राम पुलिस में तैनात हवलदार हंसराज पर जानलेवा हमला करने के आरोपित को पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्त में आए आरोपित की पूछताछ में पहचान शुक्रपाल उर्फ संजय पुत्र रघुवीर निवासी गांव निमाना के तौर पर की गई। आरोपित ने प्राथमिक पूछताछ में जानलेवा हमला करने व फायर करने की उपरोक्त वारदात का खुलासा किया है। आरोपित को अदालत झज्जर में पेश किया गया। जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान पूछताछ में आरोपित से जानलेवा हमला करने की उपरोक्त वारदात में उसके साथ और कौन कौन दोषी शामिल थे, के संबंध में तथा वारदात में इस्तेमाल किए गए नाजायज हथियार बरामद होने की संभावना है।

पुलिस चौकी प्रभारी दुलीना सहायक उपनिरीक्षक रूपेश कुमार ने बताया कि बीते 23 जून को थाना झज्जर के अंतर्गत पुलिस चौकी दुलीना के एरिया में आरोपितों ने जान से मारने की नीयत से गोली चला कर जानलेवा हमला करने की वारदात को अंजाम दिया था। जिसके बाद आरोपित मौका से फरार हो गए। जानलेवा हमला की इस वारदात में निमाणा गांव निवासी गुरुग्राम पुलिस में तैनात हवलदार हंसराज गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जो कि गुरुग्राम स्थित निजी अस्पताल में उपचाराधीन है। मामले में दिनेश निवासी गांव निमाना की शिकायत पर कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। शिकायत में दिनेश ने बताया था कि गांव निमाना में एक प्लॉट पर चिनाई करने के विवाद को लेकर हुई कहासुनी की रंजिश रखते हुए जान से मारने की नीयत से गोली चलाने की वारदात को अंजाम दिया गया था। एक आरोपित गिरफ्तार किया जा चुका है। जो कि 2 दिन के पुलिस रिमांड पर है। रिमांड के दौरान की अवधि में आरोपित से होने वाली पूछताछ में अन्य आरोपितों के संदर्भ में जानकारी सामने आने की उम्मीद है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी