मेधावी छात्रों को राज्यपाल ने किया सम्मानित

जागरण संवाददाता, झज्जर : शुक्रवार को हरियाणा सरकार की ओर से चंडीगढ़ में स्थित राजभ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Sep 2017 12:16 AM (IST) Updated:Sun, 17 Sep 2017 12:16 AM (IST)
मेधावी छात्रों को राज्यपाल ने किया सम्मानित
मेधावी छात्रों को राज्यपाल ने किया सम्मानित

जागरण संवाददाता, झज्जर : शुक्रवार को हरियाणा सरकार की ओर से चंडीगढ़ में स्थित राजभवन में प्रतिभावान छात्र सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें राज्यपाल कप्तान ¨सह सौलंकी एवं शिक्षमत्री रामबिलास शर्मा ने प्रांत भर से आए प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित किया। इस सम्मान समारोह में एचडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय साल्हावास के नौ छात्रों जतिन, मयंक, रमन, हितेष, राहुल, अमित, मनोज, नितेश, विकास को स्काउट एंड गाइड्स में झज्जर जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए सम्मानित किया गया। स्काउट एंड गाइड्स के जिला प्रमुख बलजीत नेहरा एवं सचिव सतबीर ¨सह देशवाल के दिशा निर्देशन में तथा बच्चों के अथक परिश्रम से एक ही वर्ष में हरियाणा स्काउट की इस यूनिट को इतनी बुलंदियों पर पहुंचाया हैं। बलजीत नेहरा की कड़ी मेहनत व दूरदर्शिता के कारण उन्हें भी राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गया। वहीं दूसरी ओर शतरंज में अंजलि बीरड़ एवं हैंडबाल में जसवंत व अरुण का स्कूल नेशनल के लिए हरियाणा की टीम में चयन हुआ हैं। ¨हदी दिवस के अवसर पर सहोदय समूह द्वारा आयोजित एचडी बिरोहड़ में '¨हदी प्रश्नोत्तरी' प्रतियोगिता में विद्यालय की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर एचडी समूह संचालक रमेश गुलिया ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि शिक्षा के साथ-साथ सहगामी क्रियाएं भी बच्चों के सर्वांगीण विकास में सोने पर सुहागे का काम करती है। विद्यालय के छात्रों ने हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। वह चाहे खेलकूद का क्षेत्र हो, सांस्कृतिक गतिविधियों का या शैक्षणिक क्षेत्र हो। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ. हितेष पौलस्त्या ने भी बच्चों को शुभकामनाएं दी।

chat bot
आपका साथी