घर से लापता युवती की सिर में चोट लगने से हुई थी मौत

- पुलिस ने मामला दर्ज की जांच शुरू 28 दिसंबर को घर से गई थी कॉलेज

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Jan 2021 07:40 AM (IST) Updated:Tue, 05 Jan 2021 07:40 AM (IST)
घर से लापता युवती की सिर में चोट लगने से हुई थी मौत
घर से लापता युवती की सिर में चोट लगने से हुई थी मौत

- पुलिस ने मामला दर्ज की जांच शुरू, 28 दिसंबर को घर से गई थी कॉलेज

- पीजीआई रोहतक में चिकित्सकों के बोर्ड से कराया गया पोस्टमार्टम जागरण संवाददाता,झज्जर :

डीघल रजवाहे के पास रविवार को एक युवती का शव मिला है। पुलिस ने जांच की तो प्रारंभिक रूप से पता चला कि मृतका युवती 28 दिसंबर को घर से लापता हुई थी। जिसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार सिर में चोट मारकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। बहरहाल, पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज करके कार्रवाई आरंभ कर दी है। नियमानुसार जांच कर रही है। तथ्यों के स्पष्ट होने के बाद पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा। बॉक्स :

अभी तक पुलिस जांच के अनुसार मृतका के स्वजनों ने 28 दिसंबर को डीघल पुलिस चौकी में लापता होने की शिकायत दी थी। जिसमें स्वजनों ने बताया कि बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा 28 दिसंबर को कॉलेज के लिए घर से निकली थी। लेकिन वापस नहीं लौटी तो स्वजन इस घटना की शिकायत लेकर पुलिस चौकी में पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज करके युवती की तलाश आरंभ कर दी। इसी बीच डीघल रजवाहे के नजदीक रविवार को एक युवती का शव पड़ा हुआ मिला। जिसकी जांच की तो उसकी पहचान बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा के रूप में हुई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने युवती के शव का पोस्टमार्टम रोहतक पीजीआइ में चिकित्सकों के बोर्ड द्वारा करवाया है। - डीघल पुलिस चौकी इंचार्ज सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आया है कि युवती के सिर पर चोट लगने के कारण उसकी मौत हुई है। इसके आधार पर हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। हत्यारों की तलाश के लिए पुलिस टीम जुटी हुई है। हालांकि अभी तक दुष्कर्म होने या ना होने की पुष्टि नहीं हुई है।

chat bot
आपका साथी