पलड़ा गांव में मिली आधुनिक पुस्तकालय की सौगात

संवाद सूत्र, बेरी : विचार धारा को आगे प्रवाहित करने का पुस्तकालय एक सशक्त माध्यम है। इस तर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 12:15 AM (IST) Updated:Mon, 18 Feb 2019 12:15 AM (IST)
पलड़ा गांव में मिली आधुनिक पुस्तकालय की सौगात
पलड़ा गांव में मिली आधुनिक पुस्तकालय की सौगात

संवाद सूत्र, बेरी : विचार धारा को आगे प्रवाहित करने का पुस्तकालय एक सशक्त माध्यम है। इस तरह के पुस्तकालय हर युवा की जरुरत होते हैं इसलिए सभी गांवों में इनकी आवश्यकता है। ये विचार प्रोफेसर संजीव सांघी ने व्यक्त किए। वे जिले के गांव पलड़ा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पलड़ा में लाइब्रेरी को शुभारंभ उपरांत अपना सम्बोधन दे रहे थे। एलुमनाई अफेयर्स एंड इंटरनेशनल प्रोग्रेस भारतीय प्रोद्यौगिकी संस्थान के प्रोफेसर सांघी ने कहा कि गांवों में प्रतिभाओं कई कमी नहीं है, मगर सुविधाओं की कमी के कारण प्रतिभाशाली बच्चे इनके अभाव से जूझते हैं। इस अवसर पर प्रो वीके वोहरा आईआईटी दिल्ली ने कहा कि अध्यक्ष का एक मजबूत साधन लाइब्रेरी होती है। इसका हर विद्यार्थी को सदुपयोग करना चाहिए या लाइब्रेरी में अपना योगदान देने वाले आनन्द भूषण ने कहा इस मॉडल लाइब्रेरी से बहुत फायदा होगा। विनोद कुमार ने बताया कि इस लाइब्रेरी को बनाने में आनंद भूषण ने करीब पांच लाख रूपये की राशि खर्च की है।

आनंदभूषण ने बताया कि यह अपनी तरह की विशेष लाइब्रेरी है और जिसमें पढऩे के लिए डेढ़ करोड़ रिसोर्सिज हैं। खास बात यह है कि लाइब्रेेरी में अपनी पुस्तकें खुद ही छापी जाएंगी। सामूहिक प्रेजेंटशन एवं लर्निंग के लिए प्रावधान किये गए हैं। बताया कि यह एक नोडल लाइब्रेरी की तरह से होगी जो अन्य लाइब्रेरियों के लिए मॉडल है। इससे यह भी पता चल सकेगा कि किस तरह से लाइब्रेरी बनाई और चलाई जाती है।

chat bot
आपका साथी