पांच दिन का रिमांड पूरा हो जाने के बाद वापिस जेल पहुंचा गैंगस्टर नरेश उर्फ सेठी

जागरण संवाददाता झज्जर 9 दिन बीत जाने के बाद भी दुलीना गांव निवासी धमेंद्र गुलिया उर्फ केके

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Mar 2019 01:38 AM (IST) Updated:Tue, 19 Mar 2019 01:38 AM (IST)
पांच दिन का रिमांड पूरा हो जाने के बाद वापिस जेल पहुंचा गैंगस्टर नरेश उर्फ सेठी
पांच दिन का रिमांड पूरा हो जाने के बाद वापिस जेल पहुंचा गैंगस्टर नरेश उर्फ सेठी

जागरण संवाददाता, झज्जर : 9 दिन बीत जाने के बाद भी दुलीना गांव निवासी धमेंद्र गुलिया उर्फ केके की मौत की गुत्थी अभी पहेली ही बनी हुई है। परिवार के स्तर पर जताई गई आशंका के आधार पर गैंगस्टर नरेश उर्फ सेठी को पांच दिन का रिमांड पूरा हो जाने के बाद सोमवार को पुन: अदालत में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। इधर, हत्याकांड का सूत्रधार समझे जा रहे नरेश उर्फ सेठी के वापिस जेल जाने के बाद भी अधिकारिक तौर पर हत्या के कारणों का खुलासा नहीं किया गया है। साथ ही यह स्पष्ट होना शेष है कि किन सूरतों में हत्याकांड को अंजाम देने वाले बदमाशों के साथ नरेश उर्फ सेठी ने वारदात को अंजाम तक पहुंचवाया। हालांकि, तीन दिन पूर्व प्रवर पुलिस कप्तान अशोक कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया था कि रवि के नाम के व्यक्ति से धमेंद्र उर्फ केके के लेन-देन के अलावा दो तीन अन्य विषय सामने आए है। जबकि झज्जर एवं सोनीपत से जुड़े हुए युवकों ने वारदात की है। चूंकि आरोपित अभी तक पुलिस की जद में नहीं आ पाए है। ऐसी सूरत में पुलिस एहतियात के तौर पर इन सभी विषयों का अधिकारिक तौर पर खुलासा करने से बच रही है।

गौरतलब है कि 10 मार्च को शहर के अग्रसेन चौक के नजदीक की गली में धर्मेंद्र गुलिया उर्फ केके को सरेआम गोलियों से भून दिया गया था। घटना को अंजाम दिए जाने के बाद सभी आरोपित घटनास्थल से मोटरसाइकिल पर फरार हो गए थे। जिसके बाद से ही मामला रहस्यमय बना हुआ है। परिवार के स्तर पर जताई गई आशंका के आधार पर एक गैंगस्टर को पुलिस ने प्रोडैक्शन वारंट पर तो लिया है। साथ ही इसके अलावा अन्य कुछ ठोस सामने नहीं लाया गया। पुलिस का तर्क है कि इन सभी पक्षों को सामने लाए जाने के बाद बदमाश जद से और अधिक दूर चले जाएंगे। ऐसी स्थिति में परिवार के लोग एवं शहर वासी भी इंतजार में है कि आखिर वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश कौन थे और किन स्पष्ट कारणों को मद्देनजर रखते हुए उन्होंने वारदात को अंजाम दिया।

chat bot
आपका साथी