चार मौत के साथ आंकड़ा पहुंचा 148, रिपोर्ट हुए संक्रमितों से ज्यादा हुए स्वस्थ

कोरोना की दूसरी लहर में मई माह के आंकड़े पहले दिन से चिता को बढ़ाने वाले साबित हुए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 07:20 AM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 07:20 AM (IST)
चार मौत के साथ आंकड़ा पहुंचा 148, रिपोर्ट हुए संक्रमितों से ज्यादा हुए स्वस्थ
चार मौत के साथ आंकड़ा पहुंचा 148, रिपोर्ट हुए संक्रमितों से ज्यादा हुए स्वस्थ

जागरण संवाददाता, झज्जर :

कोरोना की दूसरी लहर में मई माह के आंकड़े पहले दिन से चिता को बढ़ाने वाले साबित हुए हैं। रिकॉर्ड स्तर पर रिपोर्ट हो रहे संक्रमितों के साथ-साथ मौत के मामले जिस तरह से सामने आ रहे हैं। रोजाना चिता बढ़ रही हैं। हालांकि, बुधवार को रिपोर्ट हुए संक्रमितों से ज्यादा स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या है। जिसकी वजह से कुछ राहत महसूस की जा सकती है। जबकि, इन दिनों में बढ़ रही संदिग्ध मौतों से हर कोई परेशान होने लगा है। शहर में पेंट की दुकान चलाने वाले अशोक गेरा का भी बुधवार को निधन हो गया है। बताते है कि वह पिछले कुछ दिनों से ही अस्वस्थ थे। एकाएक, तबीयत बिगड़ने की वजह से उनकी मौत हो गई। उधर, व्यापारिक संगठनों की ओर से बनाए गए ग्रुप पर भी एक-दूसरे को मौजूदा समय में सचेत रहने की सलाह दी जा रही है। ताकि, संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए हर संभव प्रयास संभव हो। बहरहाल, बुधवार को जारी हुए बुलेटिन में 181 नए केस आए हैं और 241 डिस्चार्ज हुए है। एक्टिव केसों का आंकड़ा 1397 पहुंच गया है। जबकि, मौत के चार मामलों के साथ यह 148 पर जा पहुंचा है। लॉकडाउन की वजह से वैक्सीनेशन में ज्यादा रूचि दिखा रहे आमजन वैक्सीनेशन का आंकड़ा भी करीब 1 लाख 70 हजार तक पहुंचने वाला है। कारण कि लॉकडाउन लगाए जाने के बाद से लोगों की गतिविधियां सीमित हो गई हैं। ऐसी स्थिति में भी लोग वैक्सीनेशन के प्रति रूचि दिखा रहा हैं। इधर, जब से 18-44 वर्षीय लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन का अभियान शुरु हुआ है, उसके बाद से भी स्लॉट बहुत जल्दी भरने लगे हैं। कारण कि नए लाभार्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अनिवार्य की गई हैं। बिना रजिस्ट्रेशन के किसी को भी कोरोना वैक्सीन का टीका नहीं लगेगा। रजिस्ट्रेशन के दौरान लाभार्थी टीकाकरण की तिथि का भी चयन कर सकता है। ताकि अपनी सुविधा अनुसार वह टीकाकरण करवा सके। इधर, देखा जाए तो लॉकडाउन की वजह से भी सक्रियता बढ़ी है।

chat bot
आपका साथी