फाइनल रिहर्सल : रंगारंग प्रस्तुतियों से बच्चों ने मोहा मन, दिखाए करतब

- जहांआरा बाग स्टेडियम में हुई गणतंत्र दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 07:00 AM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 07:00 AM (IST)
फाइनल रिहर्सल : रंगारंग प्रस्तुतियों से बच्चों ने मोहा मन, दिखाए करतब
फाइनल रिहर्सल : रंगारंग प्रस्तुतियों से बच्चों ने मोहा मन, दिखाए करतब

- जहांआरा बाग स्टेडियम में हुई गणतंत्र दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल

- उपायुक्त जितेंद्र कुमार व एसपी राजेश दुग्गल ने किया फाइनल रिहर्सल का निरीक्षण फोटो : 23 जेएचआर 6, 8 से 13, 20 जागरण संवाददाता,झज्जर :

जहांआरा बाग स्टेडियम में आयोजित होने वाले 72वें गणतंत्र दिवस समारोह से पूर्व शनिवार को फाइनल रिहर्सल की गई। उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने गणतंत्र दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल में ध्वजारोहण किया। रिहर्सल परेड का निरीक्षण किया और परेड के मार्च पास्ट की सलामी ली। गणतंत्र दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल में स्कूली विद्यार्थियों ने सामाजिक संदेश के साथ देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देते हुए 26 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल ने परेड की तैयारियों का जायजा लेते हुए परेड कमांडर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

डीसी ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह में सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता राज्य मंत्री ओमप्रकाश यादव बतौर मुख्य अतिथि ध्वजारोहण करेंगे। फाइनल रिहर्सल में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में सूर्य नमस्कार के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति का पूर्व अभ्यास किया गया। समारोह में गुरुकुल झज्जर, संस्कारम पब्लिक स्कूल खातीवास, जिमनास्टिक विद डांस जिला खेल एवं युवा अधिकारी झज्जर, जीएवी पाटौदा व राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झज्जर के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत व सामाजिक संदेश देते कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। गणतंत्र दिवस पर विभिन्न विभागों की जनहितकारी विकासात्मक स्वरूप से सुसज्जित झांकियों का भी प्रदर्शन होगा। मुख्यातिथि शौर्य चक्र विजेता सैनिकों तथा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करेंगे।

जहांआरा बाग स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में परेड का नेतृत्व डीएसपी नरेश कुमार करेंगे। जिला पुलिस की टुकड़ी का नेतृत्व मोनिका, होम गार्ड की टुकड़ी का नेतृत्व एसआई नवीन चंदा, सीनियर एनसीसी विग की टुकड़ी का नेतृत्व अंडर आफिसर रजत, एनसीसी जूनियर विग का नेतृत्व कैडेट राघवेंद्र तथा ग‌र्ल्स गाइड का अंजलि द्वारा किया जाएगा। संस्कारम पब्लिक स्कूल खातीवास के विद्यार्थियों द्वारा बैंड की मधुर ध्वनि के साथ प्रस्तुति होगी। फाइनल रिहर्सल उपरांत उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने समारोह स्थल पर अधिकारियों की बैठक ली और तैयारियों को अंतिम रूप दिया। इस अवसर पर एडीसी जगनिवास, एएसपी विक्रांत भूषण, एसडीएम झज्जर शिखा, सीटीएम शिवजीत भारती, डीईओ बीपी राणा सहित विभिन्न विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी