कल होंगे यूजी कक्षाओं के खाली सीटों के दाखिलें

जागरण संवाददाता, झज्जर : उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा जारी की दूसरी मेरिट सूची की दाखिलों की

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Jul 2018 10:50 PM (IST) Updated:Sat, 14 Jul 2018 10:50 PM (IST)
कल होंगे यूजी कक्षाओं के खाली सीटों के दाखिलें
कल होंगे यूजी कक्षाओं के खाली सीटों के दाखिलें

जागरण संवाददाता, झज्जर : उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा जारी की दूसरी मेरिट सूची की दाखिलों की प्रक्रिया शनिवार को खत्म हो गई है। वहीं उच्चतर शिक्षा विभाग के द्वारा पीजी कोर्स के लिए लिए 17 जुलाई तक शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच की जाएगी और 19 जुलाई को मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। दाखिले 19 जुलाई से 21 जुलाई तक होंगे अगर इसके बाद भी पीजी कोर्सो की सीटे खाली रहती है , तो उसके बाद 22 जुलाई को ऑनलाइन आवेदन के लिए पोर्टल खोला जाएगा। जिसके लिए वेंटिग लिस्ट 23 को लगेगी। उच्चतर शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार स्नातक कक्षाओं की खाली सीटों के लिए फाइनल कांउसि¨लग सोमवार, 16 जुलाई को होगी। प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थियों को दोपहर 12 बजे तक अपने सभी आवश्यक प्रमाण पत्रों के साथ प्रवेश समिति के समक्ष उपस्थित होना पड़ेगा। निर्धारित समय के बाद किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। खाली सीटों के लिए मेरिट के आधार पर ही प्रवेश दिया जाएगा तथा उसी दिन फीस जमा होगी। जिन विद्यार्थियों ने ऑनलाईन आवेदन किया है और उनका प्रवेश अभी तक नहीं हुआ है, वे सोमवार को अपने आवश्यक प्रमाण पत्रों सहित महाविद्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं। -------

स्नातकोत्तर कक्षाओं के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। नेहरू कॉलेज में एमए ¨हदी, एमए अंग्रेजी, एमए मनोविज्ञान, एमकॉम, एमएससी गणित, एमएससी कम्प्यूटर विज्ञान तथा पत्रकारिता एवं जनसंचार में डिप्लोमा के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम चलाए जा रहे हैं, जिनकी कुल 340 सीटें हैं। पीजी कक्षाओं के प्रमाण पत्रों की जांच 17 जुलाई तक होगी तथा 19 जुलाई को मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। दाखिले 19 जुलाई से 21 जुलाई तक होंगे। यदि इसके बाद भी पीजी कक्षाओं की सीटें खाली रहती हैं तो 22 जुलाई को नए आवेदनों के लिए पोर्टल खुलेगा।

डा. अमित भारद्वाज, मीडिया प्रभारी, नेहरू कालेज

chat bot
आपका साथी