शिक्षा के बलबूते ही विकास संभव

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़: गाव जाखौदा में रविवार का दिन ग्रामीण विकास परियोजनाओं के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jun 2018 12:21 AM (IST) Updated:Mon, 18 Jun 2018 12:21 AM (IST)
शिक्षा के बलबूते ही विकास संभव
शिक्षा के बलबूते ही विकास संभव

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़:

गाव जाखौदा में रविवार का दिन ग्रामीण विकास परियोजनाओं के शुभारभ का दिन रहा। विधायक नरेश कौशिक, प्रदेश सरकार में अतिरिक्त मुख्य सचिव आरआर जोवल व रोहतक मंडल आयुक्त पंकज यादव ने संयुक्त रूप से गाव के राजकीय उच्च विद्यालय के नए भवन का शिलान्यास किया। साथ ही डा.भीमराव आबेडकर भवन की भी आधारशिला रखी।

अतिथियों का ग्रामीणों की ओर से खुली जीप में बैठा कर भव्य ढग से स्वागत किया और कार्यक्रम में मान-सम्मान की प्रतीक पगड़ी बाधकर अभिनंदन किया गया। जिला प्रशासन की ओर से एडीसी सुशील सारवान ने स्वागत किया। विधायक नरेश कौशिक, एसीएस आर.आर.जोवल व मंडल आयुक्त पंकज यादव ने गाव के स्कूल प्रागण में करीब 3.60 करोड़ रूप की लागत से बनने वाले नए स्कूल भवन तथा करीब 38 लाख की लागत से गाव में डा.भीमराव आबेडकर भवन की आधारशिला रखी। पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। सरपंच जगबीर सिंह ने पंचायत की ओर से मागे भी रखी जिसे विधायक व अन्य अधिकारीगण ने पूरा करवाने का विश्वास दिलाया।

विधायक नरेश कौशिक ने अतिरिक्त मुख्य सचिव आर.आर.जोवल की कार्यशैली की सराहना की और कहा कि वे पूरे प्रदेश में विकास योजनाओं के क्रियावयन में सक्रिय सहयोगी की भूमिका अदा करते है। इससे बहादुरगढ़ हलका विकास की ओर बढ़ रहा है। अतिरिक्त मुख्य सचिव आर.आर.जोवल ने कहा कि जाखौदा में सभी सुविधाएं लोगो को उपलब्ध कराई जा रही है। आज शिक्षा के बलबूते आगे बढ़ा जा सकता है। विकासात्मक बदलाव में शैक्षणिक उत्थान बहुत सहयोगी है। कार्यक्रम में रोहतक मंडल के आयुक्त पंकज यादव ने कहा कि शिक्षा का प्रचार प्रसार जीवन में आगे बढ़ने के लिए बेहद जरूरी है। शिक्षा ही एक ऐसा मूल मंत्र है जो हमें जहा सभ्य नागरिक बनाता है।

इस मौके पर एएसपी शशाक सावन, एसडीएम जगनिवास, पूर्व राजदूत आजाद सिंह तूर, एक्सईएन के.एस.पठानिया, डीईओ सतबीर सिवाच, बीईओ मदन चोपड़ा, पंचायत विभाग के एक्सईएन यूनुस खान, सिविल सर्जन डा.रणदीप पूनिया, बीडीपीओ रामफल, एसडीओ वी.के.शर्मा, एसडीओ एस.के.दहिया, भाजपा नेता धर्मवीर वर्मा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी