स्कूलों की छुट्टियों के लिए शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश

जागरण संवाददाता झज्जर हर रोज बढ़ते तापमान ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। ऐसे मे

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Jun 2019 01:30 AM (IST) Updated:Wed, 05 Jun 2019 06:38 AM (IST)
स्कूलों की छुट्टियों के लिए शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश
स्कूलों की छुट्टियों के लिए शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश

जागरण संवाददाता, झज्जर : हर रोज बढ़ते तापमान ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। ऐसे में बहुत जरूरी होने पर ही लोग घर से बाहर निकल रहे हैं, लेकिन स्कूली बच्चों को हर रोज झुलसाने वाली गर्मी में स्कूल आना जाना पड़ रहा है। खास तौर पर 9 वीं से दस जमा दो कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों को। सुबह 7 बजे से ही यह बच्चें अपने घर से स्कूल के लिए निकलते हैं और फिर उन्हें दोपहर बाद घर वापिस आना पड़ता है। दैनिक जागरण को विद्यार्थियों के आए फोन में उन्होंने बताया कि स्कूलों में लाइट जाने के बाद पंखा भी नहीं चल पाता। ऐसी स्थिति में मामला उपायुक्त संजय जून के संज्ञान में लाया गया। जिस पर विभागीय कदम उठाते हुए निजी स्कूल संचालकों को विशेष तौर पर जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से निर्देश दिए गए है। स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि मौसम को मद्देनजर रखते हुए 30 जून तक स्कूल बंद रखे जाए। ऐसा नहीं करने पर नियमानुसार कदम उठाया जाएगा। बकायदा, इस काम के लिए संबंधित ब्लॉक अधिकारी की स्कूल चैक करने की ड्यूटी भी लगाई गई है। ताकि किसी भी स्तर पर बच्चों को परेशानी नहीं हो।

गौरतलब है कि दो दिन से लगातार आ रहे विद्यार्थियों के फोन में वह गांव एवं जिला मुख्यालय पर चल रहे स्कूलों में लगाई जा रही कक्षाओं की शिकायत कर रहे हैं। कहना है कि गर्मी में छुट्टियां नहीं की जा रही है। प्रतियोगिता के नाम पर दबाव बनाया जा रहा है। ---निजी स्कूल संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए है। संबंधित खंड अधिकारी चैकिग भी कर रहे हैं। फिर भी कोई शिकायत आती हैं तो बेशक ही ठोस कदम उठाया जाएगा।

::::राजेश खन्ना, उप-जिला शिक्षा अधिकारी

chat bot
आपका साथी