साहब मारौत गांव में सप्लाई हो रहा गंदा पानी, जल्द करवाएं समाधान

- गांव मारौत के ग्रामीणों ने शुद्ध पानी सप्लाई की मांग को लेकर अधिकारियों से लगाई गुहार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 07:00 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 07:00 PM (IST)
साहब मारौत गांव में सप्लाई हो रहा गंदा पानी, जल्द करवाएं समाधान
साहब मारौत गांव में सप्लाई हो रहा गंदा पानी, जल्द करवाएं समाधान

जागरण संवाददाता,झज्जर :

गांव मारौत के ग्रामीण सोमवार को डीसी से मिलने पहुंचे। ग्रामीणों ने गुहार लगाई कि गांव के घरों में गंदा पानी सप्लाई हो रहा है। सप्लाई होने वाला पानी पीना तो दूर की बात अन्य घरेलू कार्यों में भी इस्तेमाल नहीं कर पाते। पानी से बदबू आती है और बीमारियां फैलने का खतरा बना रहता है। इसलिए लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बाद में समस्या को लेकर पब्लिक हेल्थ विभाग के एसई से मिले और समाधान करने के लिए गुहार लगाई।

गांव मारौत निवासी ऊषा, शर्मिला, कांता, इंद्रावती, सुनीता, कविता, भतेरी, आशा, गुड्डी, अनिता, ज्योति, पवन, राजबाला, रामपाल, जोगेंद्र, सुनीता, बीना, सुमन, श्रीपाल, बाला, पूजा कल्पना आदि ने कहा कि गांव में वाटर सप्लाई का पानी पिछले करीब 15-20 दिनों से खराब आ रहा है। जिसके पीने से बीमार होने का खतरा भी बना रहता है। इसको लेकर गांव के पब्लिक हेल्थ के कर्मचारियों को भी अवगत करवाया, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। पानी में गंदगी आ रही है, जिससे लोग किसी भी काम में प्रयोग नहीं कर सकते। ग्रामीण इस समस्या को लेकर डीसी से मिलने पहुंचे। डीसी से नहीं मिल पाने के कारण ग्रामीण पब्लिक हेल्थ के एसई से मिले। उन्होंने पब्लिक हेल्थ के एसइ से मिलकर समस्या का समाधान करने के लिए कहा। एसइ ने ग्रामीणों को इसका समाधान करने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक बदबूदार व गंदा पानी सप्लाई होगा, तब तक पीने के लिए पानी भी बाहर से लेकर आना पड़ता है। इस पानी को पशुओं को पिलाने के लिए भी इस्तेमाल नहीं किया जाता। पशु भी पानी को ठीक से नहीं पीते। इसलिए सप्लाई हो रहे पानी का जल्द से जल्द समाधान किया जाए।

chat bot
आपका साथी