डीसी ने जलभराव से खराब हुई फसलों की विशेष गिरदावरी का लिया जायजा

जागरण संवाददाता, झज्जर : उपायुक्त सोनल गोयल ने शुक्रवार को खरीफ गिरदावरी 2018 तथा जलभराव

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Nov 2018 06:37 PM (IST) Updated:Fri, 02 Nov 2018 06:37 PM (IST)
डीसी ने जलभराव से खराब हुई फसलों की विशेष गिरदावरी का लिया जायजा
डीसी ने जलभराव से खराब हुई फसलों की विशेष गिरदावरी का लिया जायजा

जागरण संवाददाता, झज्जर : उपायुक्त सोनल गोयल ने शुक्रवार को खरीफ गिरदावरी 2018 तथा जलभराव से खराब हुई फसलों की विशेष गिरदावरी की फील्ड में पंहुचकर जांच-पड़ताल की। वे टीम सहित जांच पड़ताल के लिए झज्जर तहसील के गांव सुबाना, साल्हावास सब तहसील के गांव बिठला व मातनहेल तहसील के गांव मदन अकहेड़ीपुर गांवों में पहुंची। खरीफ गिरदावरी पड़ताल के दौरान जिला राजस्व अधिकारी मनबीर सांगवान ने डीसी को बताया कि जिले की सब तहसील साल्हावास को पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में ई-गिरदावरी के लिए चयनित किया गया था। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार सब तहसील साल्हावास की खरीफ गिरदावरी 2018 ई-प्रणाली से की गई है। सभी पटवारियों को ई-गिरदावरी का प्रशिक्षण दिया गया है और टैब मुहैया करवाए गए हैं। सब तहसील के गांव बिठला में पटवारी को टैब के साथ बुलाया और खेतों में ही ई-गिरदावरी की जांच पड़ताल की । जिला राजस्व अधिकारी ने बताया कि ई-गिरदावरी में फसल का फोटो लेना भी अनिवार्य है। इसलिए पूरी निष्पक्षता के साथ त्रुटिहीन गिरदावरी हो रही है। जल भराव से हुई खराब फसलों की हो रही विशेष गिरदावरी की भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। उन्होंने कहा कि जल भराव से खराब हुई फसलों की विशेष गिरदावरी का कार्य तत्परता, निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ किया जाए। संबंधित गांव की ग्राम पंचायत, गणमान्य लोगों, नबंरदार आदि को भी इस कार्य में भागीदार बनाएं ताकि विशेष गिरदावरी के कार्य में निष्पक्षता बनी रहे। जिला राजस्व अधिकारी ने डीसी को बताया कि गिरदावरी का कार्य तय समय सीमा में पूरा कर लिया जाएगा।

विशेष गिरदावरी की जांच पड़ताल के दौरान ग्रामीणों ने उपायुक्त से जल निकासी कार्य में तेजी लाने की बात कही। उपायुक्त ने तुरंत मौके पर ही ¨सचाई विभाग के अधिकारियों को तलब किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। ¨सचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता अजेयंद्र सुहाग ने बताया कि लगभग शेष दस गांवों में जल निकासी का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है और पांच नवंबर से पहले यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि इस कार्य ढिलाई बर्दास्त नहीं होगी। जल निकासी के कार्य में सभी संभव संसाधन उपयोग में लाते हुए जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर एसडीएम झज्जर विजय ¨सह, जिला राजस्व अधिकारी मनबीर सांगवान, कार्यकारी अभियंता अजेयंद्र सुहाग, नायब तहसीलदार जगबीर ¨सह, नायब तहसीलदार आजाद ¨सह, नायब तहसीलदार रमेश कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी