डालसा व कृषि विभाग ने कासनी में किसानों के लिए आयोजित किया जागरुकता शिविर

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डालसा) झज्जर तथा कृषि एवं किसान कल्याण्

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Aug 2019 05:53 PM (IST) Updated:Tue, 20 Aug 2019 06:32 AM (IST)
डालसा व कृषि विभाग ने कासनी में किसानों के लिए आयोजित किया जागरुकता शिविर
डालसा व कृषि विभाग ने कासनी में किसानों के लिए आयोजित किया जागरुकता शिविर

जागरण संवाददाता, झज्जर : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डालसा) झज्जर तथा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा लगाए जा रहे संयुक्त जागरूकता शिविरों की श्रृंखला में सोमवार को ग्राम कासनी में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डालसा सचिव अंकिता शर्मा, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग से डा. रमेश लांबा, एसएमएस एसडीओ डा. रमेश, बीएओ साल्हावास, डा. सुरेन्द्र डागर एडीओ, ओमप्रकाश एडीओ, सरपंच मंजू देवी व गांव के प्रगतिशील किसान मौजूद रहे। डालसा सचिव अंकिता शर्मा ने किसानों को किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, ट्रैक्टरों एवं अन्य कृषि के उपकरणों का बीमा कराने, मृदा स्वास्थय कार्ड आदि के विषय में जानकारी दी। इस अवसर पर किसानों ने अपनी समस्याओं से डालसा सचिव को अवगत कराया। शिविर में डा. रमेश लांबा एसएमएस एसडीओ ने धान, बाजरा, व कपास की फसल के बारे में विस्तार से जानकारी दी। किसानों को अपनी सोसाइटी रजिस्ट्रर कराने के बारे में भी प्रेरित किया।

chat bot
आपका साथी